शहरवासियों को जल्द मिलेगी पशु डेयरियों से निजात

Cattle in Crisis

-शहर से बाहर होगी शिफ्ट

– फूलकां ग्राम पंचायत ने 40 एकड़ भूमि पशु डेयरी को देने हेतू प्रशासन को भेजा प्रस्ताव

सरसा सच कहूँ/सुनील वर्मा। शहरवासियों को अब जल्द ही कई सालों की विकट समस्या रही शहर की पशु डेयरियों से निजात मिलने वाली है। क्योंकि शहर के नजदीकी गांव फूलकां की ग्राम पंचायत उनके गांव में पशु डेयरियां शिफ्ट करने के लिए 40 एकड़ भूमि देने को तैयार है। इसको लेकर ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेजा है। वहीं प्रस्ताव मिलने के बाद नगर परिषद के कर्मचारी भी गांवों का दौरा कर चुके हैं। अगर यह योजना सिरे चढ़ती है तो शहरवासियों के लिए काफी राहत की बात होगी। सरसा शहर में पशु डेयरियों की समस्या काफी विकट है।

पिछली दो सरकारों से शहर से डेयरियों को बाहर स्थानांतरित किए जाने की योजना बन रही है। चौटाला सरकार के बाद हुड्डा सरकार में भी डेयरियों के स्थानांतरण का मुद्दा जोरों शोरों से उठा था। वर्तमान सरकार में भी डेयरियों को शिफ्ट करने की योजना सीएम अनाऊसमेंट में भी शामिल है। प्रशासन ने डेयरियों को स्थानांतरित करने के लिए गांव सिकंदरपुर में जगह तय की थी परंतु बाद में पंचायत के मना किए जाने के बाद यह प्रोजेक्ट लटक गया।

फूलकां ग्राम पंचायत ने दिया डेयरी शिफ्ट करने का प्रस्ताव

ग्राम पंचायत फूलकां ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है कि अगर प्रशासन शहर की डेयरियों को स्थानांतरित करना चाहता है तो पंचायत उन्हें गांव में 40 एकड़ भूमि उपलब्ध करवा सकती है। सरपंच प्रतिनिधि आत्माराम कुलडिया का कहना है कि पंचायत ने डेयरी स्थानांतरण के लिए प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजा है। अगर प्रशासन मंजूरी देगा तो पंचायत उन्हें 40 एकड़ जगह मुहैया करवा देगी।

– पंचायत ने दिया है प्रस्ताव

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि फूलकां गांव की पंचायत ने डेयरी स्थानांतरण के लिए प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजा है। जिसमें पंचायत ने 40 एकड़ जगह मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। नगर परिषद के कर्मचारियों ने गांव का दौरा भी किया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।