अक्षम बच्चो को सक्षम बनाने और इनको समाज की मुख्य धारा मे लाने की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है: चीफ़ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कीर्ति वशिष्ठ

Khizrabad News
Khizrabad News: अक्षम बच्चो को सक्षम बनाने और इनको समाज की मुख्य धारा मे लाने की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है: चीफ़ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कीर्ति वशिष्ठ

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: यमुनानगर जिले की सीजेएम कीर्ति वशिष्ठ जी उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई के दिव्यांग बच्चो से मिली।।बच्चो के साथ मिलकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई।सभी बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई।उन्होंने कहा की दिव्यांग बच्चो को सबसे ज्यादा जरूरत अपनेपन की होती है।दिव्यांग बच्चे हर क्षेत्र मे काफी माहिर होते है और दिमाग से तेज होते है। जरूरत है उनके अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उन्हें सही दिशा देने की। Yamunanagar News

अक्षम बच्चो को सक्षम बनाने और इनको समाज की मुख्य धारा मे लाने की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है।अगर हर कोई अपने आस पास के सभी लोगो के प्रति सकारात्मक सोच रखेंगे तभी जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेंगे।इन सभी बच्चो के अंदर भगवान ने कोई न कोई गुण देकर भेजे होते है बस जरूरत है उन्हे पहचान कर समाज के सामने लाने की।आगे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने उन्हे अपने संस्थान की गतिविधियों के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि हमारी संस्थान पिछले कई दशकों से इन बच्चो के लिए कार्य कर रही है।अब तक 50 बच्चो से भी ऊपर बच्चे यहां से शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरो पर खड़े होकर अपने माता पिता का नाम रोशन कर है।

इनमे से कई बच्चे खेल की दुनिया में अपना नाम कमा रहे है।कीर्ति मैडम संस्थान के कार्य से बेहद प्रभावित हुई उन्होंने बताया की जब उन्होंने यमुनानगर जिले की संस्थाओं के बारे मे जानकारी ली तब उन्हे उत्थान संस्थान के बारे मे बताया गया की जो दिव्यांग बच्चो ,फैमिली काउंसलिंग और कई प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है।तभी से मेरे मन में यहां आकर इन बच्चो से मिलने की इच्छा जागृत हुई।और मुझे इन बच्चो से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने सभी बच्चो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की इन बच्चो को साथ लेकर चलना समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है।संस्थान से रविंद्र मिश्रा,स्वाति ठाकुर,सुमित सोनी, हनी तोमर,राजेश और दीपा मौजूद रहे। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– नामांकन प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियां पूरी, 5 सितंबर से 12 सितंबर तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here