तालाबों के जीर्णोद्वार से मिलेगा स्वच्छ व निर्मल जल : सुनीता दुग्गल

Sunita Duggal sachkahoon

कहा, जल संरक्षण के लिए सरकार दे रही है प्रोत्साहन

  • सांसद ने गांव भिरड़ाना में अमृत सरोवर तालाब का शुभारंभ किया

फतेहाबाद। अमृत सरोवर परियोजना के तहत प्रदेश में 111 सरोवरों का पुनरोद्वार करने का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत जिला के नाहरा गांव से किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला फतेहाबाद में देखा गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फतेहाबाद खंड के गांव भिरड़ाना गांव में आयोजित कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और अमृत सरोवर तालाब का शिलान्यास किया। भिरड़ाना में चार एकड़ में बन रहे अमृत सरोवर तालाब पर एक करोड़ 18 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) ने जल को जीवन बताते हुए कहा कि जल है तो जीवन है। हवा और जल हमारे जीवन का हिस्सा है। इसके बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। जीवन में इसका महत्व हम सभी को पता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव काल में शुरू किए जा रहे अमृत सरोवर जीर्णोद्वार कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सांसद ने कहा कि वास्तव में यह आज यह समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। सरकार तालाबों को जीर्णोद्वार कर उनमें स्वच्छ व निर्मल जल करना चाहती है। इसके लिए प्रत्येक जिला में 75 तालाबों को नवीनीकरण का लक्ष्य रखा गया है। सांसद ने कहा कि बारिश के दिनों में आने वाले पानी को व्यर्थ होने से बचाने के लिए ये तालाब सहायक सिद्ध होंगे।

सांसद ने कहा कि जब जल स्वच्छ होगा तब हवा भी स्वच्छ होगी और पर्यावरण में शुद्धि रहेगी। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर बनने से भूमिगत जल सुधार होगा। स्वच्छ जल होने से जल स्तर में भी संतुलन बनेगा। सरकार भी जल संरक्षण और भूमिगत जल सुधार के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। लाभार्थी उन योजनाओं का लाभ उठाए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, जिप अतिरिक्त सीईओ अमित, एक्सईएन मनदीप बैनीवाल, डीएचओ डॉ. श्रवण कुमार, डीएफओ बलबीर सिंह, कालूराम ओढ मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।