15 नवम्बर से महीने भर चलेगा सफाई अभियान: यादव

Clean India Mission Campaign

यूपी ने यह ठाना है, स्वच्छ माहौल बनाना है | Clean India Mission Campaign

जौनपुर (एजेंसी)। स्वच्छ भारत मिशन अभियान (Clean India Mission Campaign) के तहत उत्तर प्रदेश में 15 नवम्बर से एक माह तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। सूबे के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने मंगलवार को यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि सफाई अभियान में अव्वल आने वाले वार्डो को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सफाई के प्रति जनजागरूकता के लिये सरकार ने विभिन्न नारों का सहारा लिया है।

यूपी ने यह ठाना है, स्वच्छ माहौल बनाना है। स्वच्छता ही जीवन है,सफाई लाओ बीमारी भगाओ, हम सबका एक ही नारा है, साफ सुथरा हो देश हमारा जैसे नारों से प्रदेश को स्वच्छता के मामले में देशभर में अव्वल बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर कई जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा।

जिसमें सबसे ज्यादा साफ सफाई वाले वार्डों को 23 दिसम्बर को सम्मानित किया जायेगा उन्होंने प्रदेश के सभी पार्षदों से कहा कि अपने अपने वार्डों को साफ सुथरा रखें जिससे कि वे भी सम्मानित हो सकें ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।