गुरूग्राम में डेरा सच्चा सौदा का सफाई महा अभियान 6 मार्च को

Saint Dr. MSG

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सतगुरू के प्रति श्रद्धा और वैराग्य की एक नई मिसाल देखने को मिलेगी 6 मार्च को जब साध-संगत गुरूग्राम में सफाई महाअभियान (Cleanliness Campaign) चला इस शहर को पूरे सत्कार से चमका देगी। रूहानियत के इतिहास में अपने आप में बड़ी बात होगी जब साध-संगत सतगुरू के चरण स्पर्श प्राप्त धरती को सेवा संभाल के रूप में नमस्कार करेगी।डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के दिलों में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के प्रति श्रद्धा और वैराग्य का समुंद्र हिलोरे ले रहा है।

डेरा श्रद्धालुओं के दिलों में उस पवित्र धरती गुरूग्राम के लिए श्रद्धा व सत्कार इस कदर है कि साध-संगत इस पवित्र नगर के दर्शनों के लिए 6 मार्च को सफाई महाअभियान चला इस शहर की शोभा बढ़ाएगी। बता दें कि पूज्य गुरू जी ने गत माह 21 दिन इस शहर में अपने चरण टिकाए। साध-संगत अपने सतगुरू जी के दर्शनों के लिए अति व्याकुल थी परंतु कानून और अनुशासन का पालन करते हुए साध-संगत ने अपनी भावनाओं को काबू में रख गुरूग्राम न जाने का फैसला लिया था।

परंतु इस पवित्र नगरी के दर्शनों के लिए साध-संगत की तड़फ ज्यों की त्यों है जिसकी पूर्ति के लिए साध-संगत ने गत 28 फरवरी को डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति को आग्रह किया था कि पूज्य गुरू जी जिस नगर में रूके हम उस नगर के दर्शन करना चाहते हैं और पूज्य गुरू जी के वहां प्रवास की खुशी में सफाई महा अभियान चलाना चाहते हैं। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति ने गुरूग्राम प्रशासन से 6 मार्च को गुरूग्राम में सफाई महा अभियान (Cleanliness Campaign) चलाने की अनुमति मिली है।

गौरतलब है कि इससे पहले पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ मुहिम के तहत 17 दिसंबर 2011 में गुरुग्राम को 3 लाख से अधिक सेवादारों द्वारा 7 घंटे में गंदगी मुक्त किया गया था।

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर, पुरी, कोटा, गुरूग्राम, सरसा, जोधपुर, कोटा, हौंशगाबाद, पुरी (उड़ीसा), हिसार, ऋषिकेश, गंगा जी व हरिद्वार, अजमेर, पुष्कर, रोहतक, फरीदाबाद, नरेला (दिल्ली), करनाल, कैथल, नोएडा, नई दिल्ली, सीकर (राज.), अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर (राज.), श्योपुर (मध्य प्रदेश), टोंक (राज.), देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई, पानीपत, जयपुर, करनाल सहित देश 32 बड़े शहरों में सफाई महा अभियान चला चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।