नगर कीर्तन से एक दिन पहले की गांव की सफाई

Cleanliness Of The Village One Day Prior City Kirtan

बिलासपुर के डेरा श्रद्धालुओं ने दी भाईचारक सांझ की मिसाल

मोगा/निहाल सिंह वाला (पप्पू गर्ग)। गांव बिलासपुर निवासी डेरा सच्चा सौदा के समूह सेवादारों ने गांव में (Cleanliness Of The Village One Day Prior City Kirtan) सजाए जाने वाले नगर कीर्तन से एक दिन पहले पूरे गांव की सफाई कर आपसी भाईचारक सांझ व सभी धर्मों का समान सत्कार करने की मिसाल दी है। इस मौके साध-संगत की ओर से सफाई का कार्य गुरुद्वारा श्री प्रेमसर साहब से शुरू किया गया व गांव की मुख्य गलियों में सफाई की गई।

इस संबंधी जानकारी देते हुए ब्लॉक समिति सदस्य गुरमेल सिंह ने बताया कि साहिब-ए-कमाल श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के (Cleanliness Of The Village One Day Prior City Kirtan) पवित्र प्रकाश पर्व को समर्पित समूह नगर निवासियों की ओर से गांव बिलासपुर में विशाल नगर कीर्तन सजाया जा रहा है तो साध-संगत ने आपसी सहयोग से जिन रास्तों में से नगर कीर्तन ने गुजरना है। उन रास्तों की सफाई की। इस सेवा कार्य में साध संगत के साथ गांववासियों ने पूरा सहयोग दिया व आपसी प्रेम और भाईचारक बनाए रखने का संदेश दिया।

इस मौके जिम्मेदार सेवादार अजीत सिंह इन्सां बिलासपुर, भंगीदास देव सिंह, गुरमेल सिंह पूर्व पंच, सुखवीर सिंह सुखी (Cleanliness Of The Village One Day Prior City Kirtan), गुरमेल सिंह, जुगराज सिंह राज, रमनदीप इन्सां, गोलडी इन्सां, निशान सिंह, गुरप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह, सोनू इन्सां के अलावा गांव बिलासपुर के समूह सेवादारों ने भाग लिया। गांव बिलासपुर के गणमान्यजनों ने डेरा श्रद्धालुओं के इस कार्य की प्रशंसा की। पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी के पवित्र नेतृत्व में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की ओर से विश्व भर में सफाई मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत साध -संगत समय-समय पर अपने गांवों व शहरों में सफाई कार्य करती रहती है।

हलका विधायक मनजीत सिंह ने किया डेरा श्रद्धालुआें का धन्यवाद

गांव बिलासपुर में नगर कीर्तन से एक पहले डेरा श्रद्धालुओं की ओर से की गई गांव की सफाई संबंधी गांव के जम्पमल  (Cleanliness Of The Village One Day Prior City Kirtan) और हलका निहाल सिंह वाला के विधायक व राज्य अध्यक्ष दलित विंग आम आदमी पार्टी मनजीत सिंह बिलासपुर ने कहा कि हमें सभी धर्मों का सत्कार करना चाहिए। श्री गुरू ग्रंथ साहब एक वह महान दर्शन है, जिसमें सभी धर्मों व सभी वर्गों के संत-महापुरुषों की वाणी दर्ज है जो हमें आपसी प्रेम,भाईचारक सांझ व जात-पात से ऊपर उठ कर जीने की राह दिखाती है। बिलासपुर ने कहा कि मैं हलके का सदस्य होने के नाते समूह डेरा श्रद्धालुओं का विशेष के तौर पर धन्यवाद करता हूं व उनके इस कार्य की प्रशंसा करता हूं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें