शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था, हर जगह लगे गन्दगी के ढेर

Cleanling-system

मुख्य बाजारों में आमजन को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना | Cleaning System

कालियांवाली(रविन्द्र )। केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से देश भर में चाहे स्वच्छता मुहिम व शहरों और गांवों के सभी वर्गों को स्वच्छता प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता सर्वे-2020 चलाया जा रहा है परंतु नगर कौंसिल प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर में स्वच्छता मुहिम और स्वच्छता सर्वे का बिल्कुल भी प्रभाव नहीं दिख रहा। शहर में (Cleaning System) सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और जगह-जगह गन्दगी के ढेÞर लगे हुए हैं। हालांकि नगर पालिका की ओर से पहले कर्मचारी भर्ती करने, घरों में से कूड़ा एकत्रित करने के लिए रेहड़ियों व वाहन शुरू करने से साकारात्मक परिणाम मिलने लगे थे परंतु वर्तमान में फिर से सफाई व्यवस्था के चलते शहर के 15 वार्डों और मुख्य बाजारों में जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बेहतर सुविधाओं के बावजूद भी नहीं सुधरे सफाई प्रबंध

  • बता दें कि करीब 15 वार्डों में करीब 22 हजार लोगों की आबादी है।
  • नियम अनुसार करीब 400 आबादी पर एक कर्मचारी होना चाहिए ।
  • मौजूदा समय में शहर में 16 पक्के कर्मचारी, पालिका रोल पर 27 और 15 कच्चे कर्मचारियों के
    अलावा घरों में से कूड़ा उठाने के लिए 5 वाहनों पर अलग -अलग कर्मचारी हैं।
  • नगर पालिका के पास घरों में से कूड़ा उठाने के लिए गीला व सुखा कूड़ा के सिस्टम वाले
    5छोटे हाथी, 12 ट्रैक्टर -ट्रालियों की बेहतर व्यवस्था है।
  • वहीं शहर में नगर पालिका की ओर से अलग अलग स्थानों पर गीला और
    सुखा कूड़ा फेंकने के लिए 20 कूड़ेदान सैट भी लगाए गए हैं।
  • लाखों रुपये खर्च करने व इतनी व्यवस्था होने के बावजूद भी शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।

बोले, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई

शहर के निरंकारी भवन रोड पर स्थित धर्मशाला के नजदीक सड़क के बीच लगे गन्दगी के ढेरों पर नाराजगी प्रकट करते हुए शहरवासी अश्वनी कुमार भोला सिंह, हरभजन सिंह, योगेश, आकाश ने बताया कि उक्त जगह पर हर समय गन्दगी के ढेर लगे रहते हैं और आवारा पशु मुंह मारते रहते हैं। कर्मचारियों की ओर से कई कई दिन कूड़ा न उठाने के चलते कूड़ा कचरा बीच रोड तक आ जाता है। बरसात के दिनों में यह कूड़ा कीचड़ का रूप ले लेता है, जिस पर गुजरते समय आम जनता कई बार फिसल कर जख़्मी हो गई है परंतु प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

शहर में रोजमर्रा की नियमित सफाई हो रही है और सफाई प्रबंध को लेकर कोई शिकायत नहीं है। शहर के हर घर में दिन में दो बार सुबह-शाम रेहड़ियों व वाहनों के जरिये कूड़ा उठाया जा रहा है। यदि फिर भी एक आधी जगह पर कोई समस्या है तो उसे भी वह अभी दूर करवा दिया जाएगा।

अविनाश सिंगला, सैनेटरी इंस्पैक्टर, नगरपालिका, कालियांवाली।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।