जरूरतमंदों के लिए मददगार बना क्लॉथ बैंक

Cloth Bank, Needy People, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Welfare Work

झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले करीब 2 हजार लोगों को वस्त्र वितरित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनानुसार ब्लॉकों में खोले गए फूड, कलॉथ व टॉय बैंक जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।

इसी के तहत रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत ने बप्पां में स्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के कार्यालय में खोले गए कलॉथ बैंक से हजारों जरूरतमंद पात्रों को वस्त्र वितरित किए हैं। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बताया कि साध संगत ने रविवार को सरसा में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले करीब 2 हजार लोगों को वस्त्र वितरित किए।

गौरतलब हो कि 4 दिन पूर्व भी ब्लॉक की ओर से गांव बीरूवाला, छतरियां व बप्पां र्इंट भट्ठों पर रहने वाले1800 जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गए थे। इस मौके 15 मैम्बर सर्वजीत नम्बरदार, मास्टर आत्मप्रकाश इन्सां, सोहनलाल इन्सां, कुलदीप इन्सां, निर्मल इन्सां, रवि इन्सां, सुमित इन्सां, सुरजीत इन्सां व नरेश इन्सां के अलावा सुजान बहन सरस्वती इन्सां, सुमन इन्सां, रेणू इन्सां, ऊषा इन्सां, मीना इन्सां सहित अन्य मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।