रसूखदार राजनीतिक परिवारों ने निजी लाभ के लिए छीना रोजगार : सीएम मान

Bhagwant-Mann

सीएम भगवंत मान ने विभिन्न विभागों में भर्ती हुए नए युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

  • पूरी ईमानदारी से ड्यूटी निभाते हुए लोगों की सेवा करने की अपील

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि रसूखदार राजनीतिक परिवारों ने निजी लाभ के चलते राज्य विकास पक्ष से पीछे रह गया और हमारे युवाओं के हाथों से रोजगार के अवसर छिन गए। मंगलवार को म्यूंसिपल भवन में जल सप्लाई और सैनीटेशन, स्वास्थ्य और परिवार भलाई और मैडीकल शिक्षा और रिसर्च विभागों में नये भर्ती हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते सीएम ने कहा कि इन राजनीतिक परिवारों ने अपने निजी हित्त के लिए हमारे युवाओं का भविष्य तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि इन परिवारों ने अपने निजी फायदों के लिए राज्य के हित्त दाव पर लगाने से भी गुरेज नहीं किया। सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य की पुरातन शान बहाल करने के लिए वचनबद्ध है। सीएम ने कहा कि उनके लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि टाटा ग्रुप राज्य में लुधियाना के नजदीक 2600 करोड़ रूपये के निवेश से बड़ा प्रॉजैक्ट स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर के बाद यहां बड़ा निवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में और भी औद्योगिक प्रॉजैक्ट स्थापित किए जाएंगे। सीएम ने कहा कहा, ‘पंजाब के माहौल को देखकर बड़ी कंपनियां पंजाब में निवेश कर रही हैं, और अब प्रॉजैक्ट स्थापित करने के लिए सीधा पंजाब के साथ एमओयू किया जा रहा है जबकि इससे पहले निवेशकों को सत्ताधारी राजनीतिक परिवारों के साथ एमओयू करने के लिए मजबूर किया जाता था, जिसके चलते निवेशक पंजाब से मुंह फेर लेते थे।’ मान ने कहा कि उनसे पहले सत्ताधारी ऐसे प्रॉजैक्टों से इन परिवारों को मिलने वाले फायदे पूछते थे, लेकिन अब हम इन प्रॉजैक्टों से युवाओं को मिलने वाली नौकरियां पूछते हैं। इस मौके कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा और स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ेमाजरा, विधायक जगदीप गोल्डी, अजीतपाल सिंह कोहली, प्रमुख सचिव जल सप्लाई और सैनीटेशन डीके तिवाड़ी, सचिव स्वास्थ्य अजोए शर्मा, डायरैकटर जल सप्लाइ और सैनीटेशन विपुल उज्जवल सहित अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े:– संदिग्ध अवस्था में लापता गर्भवती महिला का शव बरामद

मेहनत करने वाले युवा नौकरी के असली हकदार: मान

आज नये भर्ती हुए युवाओं को बधाई देते हुए सीएम मान ने कहा कि उन्होंने अपनी सख्त मेहनत और लग्न से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाले युवा इस नौकरी के असली हकदार हैं क्योंकि वह कड़ी परीक्षाओं में से निकलकर मैरिट के आधार पर चुने गए हैं। मान ने कहा कि बाकी भर्ती भी पूरी पारदर्शिता से की जा रही है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। सीएम ने कहा कि आम आदमी सरकार ने राज्य में पहला फैसला युवाओं के लिए भर्तीप्रक्रिया शुरू करने का किया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब हर विभाग के कामकाज को सुचारू बनाने के प्रयास कर रही है ताकि लोगों को किसी किसम की परेशानी न झेलनी पड़े।

मान ने कहा कि ऐसा तब ही संभव हो सकता है, अगर रिक्त पद पहल के आधार पर भरे जाएं। उम्मीदवारों की पीठ थपथपाते सीएम ने उनको अपने-अपने पदों पर पूरी ईमानदारी से ड्यूटी निभाते हुए लोगों की सेवा करने की अपील की। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने कुछ ही महीनों में वह काम कर दिए, जो पिछले 75 सालों में नहीं हुए और आने वाले समय में भी हमारी सरकार इसी रफ्तार के साथ चलती रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।