सीएम फ्लाइंग ने मिट्टी की अवैध माईनिंग पर लगाई रोक

मौके से एक जेसीबी मशीन व एक डंपर गाड़ी को पकड़ा

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार को शिकायत के आधार पर माईनिंग विभाग द्वारा खानक से किरावड़ रोड पर मिट्टी की अवैध माइनिंग करते हुए मौके पर एक जेसीबी मशीन व एक डंपर गाड़ी को पकड़ा है। इस दौरान खेती की जमीन से बिना परमिशन के काली मिट्टी उठाई जा रही थी, जिसको ईट भट्टे पर भेजा जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला के गांव खानक निवासी जगदीश द्वारा मिट्टी की अवैध माईनिंग का काम किया जा रहा था, जिसको मौके पर मिट्टी उठाने की परमिशन के बारे में पता किया गया तो कोई परमिशन नहीं दिखा सका, जिसके बाद सीएम फ्लाइंग व माइनिंग विभाग द्वारा जेसीबी मशीन व गाड़ी को पकडकर रोडवेज वर्कशॉप तोशाम लाया गया है।

यह भी पढ़ें:– कैराना में शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर गरजा योगी का बुलडोजर

इस दौरान आरोपी पर करीबन 6 लाख का जुमार्ना लगाया गया। टीम में शामिल गुप्तचर इंचार्ज सुनील कुमार, राजवीर सिंह उप निरीक्षक सीएम फ्लाइंग रोहतक, वीरेंद्र सिंह उप निरीक्षक, एएसआई धर्मेंद्र गाबा, एएसआई सुनील कुमार व सिपाही मनमोहन व माइनिंग विभाग से इंस्पेक्टर सोनू आदि रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्पष्ट आदेश है कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, जिसके तहत उन्होंने अवैध माईनिंग को रोका गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।