CM Flying Raid: सीएम फ्लाइंग ने की घी की फक्ट्री में रेड, जाँच के लिए भेजे सैंपल

Kaithal News
Kaithal News: घी के सैंपल लेते हुए टीम सदस्य

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। CM Flying Raid: बुधवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने बलराज नगर गली नंबर 10 में एक घी की फैक्ट्री में रेड की। इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम के साथ मिलकर कागजात की जांच की और घी के सैंपल भरे। फर्म आरव इंटरप्राइजिज के नाम से है, जिसके मालिक चिराग गर्ग हैं। फर्म के मालिक के पास लाइसेंस मिला, लेकिन मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। Kaithal News

टीम ने घी तैयार करने वाले मैटीरियल के चार सैंपल लिए, जिन्हें सील करने के बाद जांच के लिए लैब में भेज दिया। अगर सैंपल फेल मिलते हैं तो फर्म के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच दौरान फैक्ट्री में फायर सेफ्टी उपकरण नही मिलने पर फायर सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने मलिक को नोटिस जारी किया और जल्द से जल्द फायर सेफ्टी उपकरण लगवाने के आदेश दिए। वहीं घी बनाने वाली इस फक्ट्री में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं मिली।

मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री उडनदस्ता टीम के सदस्यों ने बताया कि सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में घटिया क्वालिटी का घी तैयार किया जा रहा है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इस शिकायत पर सीएम फ्लाइंग की टीम जांच के लिए पहुंची। घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। मामले में सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– कैथल स्कूल बस हादसा: गांव वालो ने की नहर पर पुल बनाने की मांग, डीसी ने क्रैश बैरियर लगाने के दिए आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here