सीएम ने रोहतक को दी करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात

development projects sachkahoon

सैक्टर-21 रोहतक में महाराजा अग्रसेन सामुदायिक केन्द्र का किया उद्घाटन

  • हिसार रोड व पुरानी सब्जी मंडी रोड पर दुकानों के पुनर्निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय परिसर में सैक्टर-21 के सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन तथा हिसार रोड व पुराना सब्जी मंडी रोड पर दुकानों के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जिलावासियों को करोड़ों रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल(Development Projects) ने सेक्टर-21 में 13 करोड़ रुपये से अधिक राशि की लागत से निर्मित महाराजा अग्रसेन सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया।

सामुदायिक केंद्र के भवन का कुल क्षेत्र 86 हजार 675 वर्ग फुट है, जिसमें से 23500 वर्ग फुट कवर्ड क्षेत्र है। इस भवन में 1500 से अधिक व्यक्तियों के लिए मुख्य व अन्य हॉल बनाए गए हैं। भवन में एक सौ किलोवाट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया है, एसटीपी का निर्माण किया गया है। पेयजल के लिए आरओ सिस्टम, रसोई घर, 400 किलोवाट का डीजी सैट लगाया गया है। भवन के प्रवेश पर दस नोजल फुव्वारे, वाहन पार्किंग, चिकित्सक कक्ष एवं पुस्तकालय हॉल भी बनाए गए हैं। भवन में तापमान नियंत्रण के लिए हीटिंग वैंटीलेशन एवं वातानुकूलन सिस्टम भी लगाया गया है।

मनोहर लाल ने स्थानीय हिसार रोड एवं पुराना सब्जी मंडी रोड पर दुकानों के पुनर्निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। इस विकास कार्य पर लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि से सड़क को चौड़ा किया जायेगा तथा दुकानों का निर्माण किया जायेगा। इस विकास कार्य(Development Projects) के तहत 107 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, सड़क को चौड़ा किया जाएगा तथा कवर्ड नाला का निर्माण होगा व 47 स्ट्रीट लाइट पोल लगाये जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।