औचक निरीक्षण के दौरान एक्शन मोड दिखे सीएम खट्टर

CM Khattar

तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्लर्क सहित चार सस्पेंड

सच कहूँ/विजय शर्मा करनाल। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सोमवार को एक्शन मोड में नजर आए। सीएम मनोहर लाल खट्टर अचानक से लघु सचिवालय में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां तहसील कार्यालय में गए तो जमीनों की काफी रजिस्ट्री पैडिंग मिली। इस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार रविंद्र कुमार, नायब तहसीलदार हवा सिंह पूनियां, रजिस्ट्री क्लर्क राजबीर और महिला पटवारी सलमा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार भ्रष्टद्दाचार पर रोक लगाने के लिए कृत संकल्प है।

  • भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा
  • और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
  • उन्होंने बताया कि ऐसी ही एक शिकायत गुरूग्राम जिला में तहसीलदार के खिलाफ मिली थी
  •  उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
  • मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई से उपस्थित लोगों ने खुशी जाहिर की।
  • जनता के मुताबिक यह कार्रवाई लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी है।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, एसपी सुरेंद्र भौरिया आदि मौजूद थे।

औचक निरीक्षण में सामने आई अधिकारियों की लापरवाही

सीएम सिटी करनाल में सीएम के अचानक मारे गए छापे से हड़कंप मच गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री आईडी स्वामी के अंतिम संस्कार के बाद सीएम ने सीधा लघु सचिवालय का रूख किया और तहसील कार्यालय में छापामारी की। इस कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया को बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि कार्यालय में कर्मचारी लोगों को समय पर रजिस्ट्री नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं वे टोकन और रजिस्ट्री डिलीवरी में भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार की भी शिकायत उन्हें मिली थी। इसलिए अचानक जांच की तो कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की काफी लापरवाही सामने आई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।