Jalandhar News: CM Bhagwant Mann ने जालंधर के लोगों को दिया बड़ा तोहफा

Chandigarh News
बठिंडा में 29 अगस्त को ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के सीजन-2 के उद्घाटन समारोह में नकद राशि देकर करेंगे सम्मानित

 100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

जालंधर (सच कहूँ न्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर के (Bhagwant Mann) लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए सोमवार को कुल 100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और शहर के कायाकल्प के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मान ने आज यहां 84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वेरका के स्वचालित किण्वित दुग्ध उत्पादन संयंत्र का लोकार्पण शहरवासियों को किया। इसी तरह उन्होंने बस्ती दानिशमंद में 4.83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार स्मार्ट स्कूल का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। उन्होंने शहर के लेदर कांप्लेक्स में सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की परियोजना का शिलान्यास भी किया।

Breaking News: Amritpal Singh की लेटेस्ट सेल्फी आई सामने

हमारी सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया | Bhagwant Mann

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में जालंधर को एक आदर्श शहर के रूप में विकसित किया जाएगा और इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने शहर में खेल उद्योग को गति देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने फसल क्षति मुआवजे में 25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की 75 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति हुई है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रति एकड़ 15 हजार रुपये मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले यह मुआवजा 12 हजार रुपये प्रति एकड़ था लेकिन हमारी सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है।

किसानों को राहत देने का काम | Bhagwant Mann

उन्होंने कहा कि पहले मुआवजा देने की पूरी प्रक्रिया बोझिल थी क्योंकि सरकारें किसानों को मामूली मुआवजा देने की आदी थीं। मान ने कहा कि पिछली सरकारें किसानों को राहत देने के बजाय किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कती रहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वेरका में 84 करोड़ रुपये की लागत से 1.25 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला पूर्ण स्वचालित किण्वित दुग्ध उत्पादन संयंत्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में प्रतिदिन 1.5 लाख लीटर की क्षमता वाला एक स्वचालित दही संयंत्र और 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन की लस्सी प्रसंस्करण और पैकेजिंग संयंत्र शामिल है। उन्होने उम्मीद जताई कि इस कदम से जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर जिलों के दुग्ध उत्पादकों को दूध के अच्छे दाम मिलेंगे। इसके अलावा, आसपास के क्षेत्रों के युवाओं और उद्यमियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल पहले लोगों के (Bhagwant Mann) पास ईवीएम थी, बटन दबाकर उन्हें वोट दिया। मान ने कहा कि एक साल के भीतर वे रोजाना चार से पांच बटन दबाकर नई-नई योजनाएं प्रदेश की जनता को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब राज्य सरकार के प्रयासों से पंजाब देश में अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार समान समाज बनाने के लिए अमीर और गरीब के बीच की खाई को खत्म करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मान ने कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में कई अनुकरणीय पहल की हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अब तक राज्य भर में 26,797 नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है और पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई और योग्यता ही एकमात्र आधार था। उन्होंने कहा कि अब ये युवा राज्य की सामाजिक-आर्थिक प्रगति का अभिन्न अंग बन गए हैं।

रोजगार देना राज्य सरकार की प्राथमिकता | Bhagwant Mann

मुख्यमंत्री ने कहा कि मात्र एक वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देना राज्य सरकार की युवाओं के कल्याण को सुनिश्चित करने और उनके लिए रोजगार के नये क्षितिज सृजित करने की प्रतिबद्धता को दशार्ता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 23 जिलों में 117 ‘उत्कृष्ट विद्यालय’ स्थापित किए गए हैं। इन स्कूलों में छात्रों को इंजीनियरिंग, लॉ, कॉमर्स, यूपीएससी की पढ़ाई कराई जाती है, और एनडीए पांच व्यावसायिक और प्रतियोगी परीक्षाओं को मिलाकर तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य के लोगों को 500 से अधिक आम आदमी क्लीनिक समर्पित किए हैं। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों के माध्यम से विश्व स्तरीय इलाज और जांच की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इन आम आदमी क्लीनिकों से अब तक 15 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं और कुछ ही महीनों में 1.75 लाख रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।