लालू के दामाद बोले: 2004 में तो मेरी मूंछ भी नहीं आई थी

CM, Nitish Kumar, Cabinet, Meeting, Tejaswi Yadav, CBI, Raid, Narendra Modi, BJP

पटना: बेनामी संपत्ति मामले में सीबीआई छापों और केस दर्ज होने के बाद तेजस्वी बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। तेजस्वी ने कहा कि मोदी और शाह के कहने पर उनके खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की है।

तेजस्वी यहां कैबिनेट की मीटिंग के बाद सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा ये कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना के चलते हुई है। जब का ये मामला है, तब मैं बच्चा था। ये बीजेपी की साजिश है। मुझे बिहार की जनता ने चुना है और इन आरोपों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा। इस मीटिंग से पहले आरजेडी ने कहा कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे।

बता दे कि, बुधवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी हिस्सा लियाबता दे कि इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर साजिश का ठीकरा फोड़ा। तेजस्वी ने भ्रष्टाचार के इन आरोपों को उन्हें और बिहार को बदनाम करने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, आने वाले चुनाव बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

4 दिन का अल्टीमेटम

मंगलवार को जेडीयू की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ किया कि भ्रष्टाचार पर उन्होंने हमेशा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। जेडीयू ने तेजस्वी यादव के मुद्दे पर राजद को चार दिन का अल्टीमेटम दिया था। जेडीयू ने कहा कि अगर चार दिन के भीतर लालू यादव तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं कर पाते तो फिर जेडीयू कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।