आज से 6 जिलों के दौरे पर सीएम योगी

CM, Yogi Adityanath, Tour, Districts, Campaign, Gorakhpur

लखनऊ: सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ बुधवार को छठवीं बार गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं। वे गोरखपुर एयरपोर्ट पर 11:10 बजे तक पहुंच सकते हैं। वे शुक्रवार तक 6 जिलों गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच और बाराबंकी का दौरा करेंगे। दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी आज से यूपी के सभी 75 जिलों में  देश बचाओ, देश बनाओ आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अयोध्या में और पार्टी के दूसरे नेता अलग-अलग जिलों में रैली को एड्रेस करेंगे। वहीं, कांग्रेस डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर्स पर बीजेपी के खिलाफ “हक मांगो अभियान” की शुरुआत करेगी।

अखिलेश का देश बचाओ, देश बनाओ कैम्पेन

समाजवादी पार्टी बुधवार को यूपी के सभी 75 जिलों में  देश बचाओ, देश बनाओ आंदोलन करने जा रही है। इसकी अगुआई अखिलेश यादव करेंगे और वे खुद अयोध्या में रैली को एड्रेस करेंगे। इस आंदोलन और रैली के जरिए सपा केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधेगी। रैली के दौरान क्राइम के आंकड़ों से लेकर किसानों की कर्ज माफी जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है। बता दें, सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ दो बार अयोध्या जा चुके हैं और रामलला से लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर तक के दर्शन कर चुके हैं।

18 सितंबर से मायावती करेंगी UP दौरा

राज्यसभा से इस्तीफा दे चुकीं बसपा चीफ मायावती भी 18 सितंबर 2017 से 18 जून 2018 तक यूपी का दौरा करेंगी और लोगों सेमुलाकात करेंगी। कहा जा रहा है कि अब वे संगठन को दुरुस्त करने की तैयारी में हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।