हरियाणा में शीत लहर तथा अगले तीन दिन घने कोहरे के आसार

Cold wave and dense fog sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आज शीतलहर और कल से घने कोहरे की संभावना है। उसके बाद 24 दिसंबर से कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटोें में हल्का कोहरा तथा शीतलहर और कहीं कहीं पाले का प्रकोप रहा। अगले चौबीस घंटोें में शीतलहर तथा कल से घने कोहरे की संभावना है और 24 दिसंबर से कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। करनाल ,अमृतसर ,लुधियाना और फरीदकोट में कोहरा रहा। क्षेत्र में पारे में कुछ उछाल आने के आसार हैं। हिसार का पारा एक डिग्री , सिरसा पांच डिग्री ,चंडीगढ पांच डिग्री , आदमपुर दो डिग्री , हलवारा पांच डिग्री , लुधियाना दो डिर्ग्री , पठानकोट पांच डिग्री ,बठिंडा तीन डिग्री रहा। हरियाणा में अंबाला छह डिग्री ,करनाल पांच डिग्री ,नारनौल तीन डिग्री ,गुडगांव चार डिग्री ,रोहतक चार डिग्री रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।