पंचायत घर के एक कमरे में चल रहा ‘कॉलेज’

Panchayat Ghar sachkahoon

सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा, अबोहर। कांग्रेस सरकार के आखिरी समय में बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के गांव सुखचैन की पंचायती जगह (Panchayat Ghar) पर बनने वाले सरकारी डिग्री कॉलेज का नींव पत्थर तो रख दिया व सरकार ने कॉलेज की कक्षाएं भी शुरु कर लेकिन आज तक कॉलेज की इमारत का निर्माण नहीं हो पाया। अब यह कॉलेज गांव के पंचायत घर में एक कमरे में ही चल रहा है जबकि कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या 80 है जबकि 5-6 प्रोफेसर है।

लेकिन यहां विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी, शौचालय व अन्य किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। सुखचैन गांव के सरपंच मनोज गोदारा व पंच विष्णु ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने अपने कायार्काल के आखिरी समय में दिसंबर 2021 में शिक्षा मंत्री प्रगट सिंह हैलीकेप्टर पर इस गांव में आए और 9 एकड़ की पंचायती जगह पर बनने वाले डिग्री कॉलेज को बनाने का नींव पत्थर रखा।

Panchayat Ghar sachkahoonशिक्षा मंत्री ने तब स्टेज पर घोषणा की थी कि इस कॉलेज के निर्माण के लिए 15.83 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की जा चुकी है व ग्रांट जारी होने के बाद ही वह यहां कॉलेज के निर्माण कार्य का आरंभ करने के लिए पहुंचे है। लेकिन आज तक इस कॉलेज का निर्माण कार्य शुरु ही नहीं हो पाया।

हालांकि कॉलेज की कक्षाएं शुरु कर दी गई। पहले यह कक्षाएं गांव खुंबन की एक निजी इमारत में शुरु की गई लेकिन अब सरकार बदलने के बाद कक्षाओं को गांव सुखचैन के एक मंदिर में शुरु किया गया लेकिन कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा इसका विरोध करने पर अब यह कक्षाएं गांव के पंचायत घर (Panchayat Ghar) में शिफ्ट कर दी गई है जहां केवल एक ही कमरा है।

Panchayat Ghar sachkahoonइस जगह के आसपास जगह जगह पर गंदगी के ढेर है और पीने के पानी का भी पूरा प्रबंध नही है व न ही लड़कियों व लड़कों के लिए शौचालय की सुविधा है जिस कारण विद्यार्थियों व स्टाफ को भी परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जब कमरे में एक कक्षा लगी होती है तो दूसरे विद्यार्थियों व स्टाफ को बाहर बैठ कर इंतजार करना पड़ता है। बल्लुआना के तब के विधायक नत्थू राम ने आनन-फानन में कॉलेज के निर्माण का नींव पत्थर रखवा दिया लेकिन उसके बाद कॉलेज का निर्माण शुरु नहीं हो पाया।

सभी सुविधाएं होनी चाहिए: प्रोफेसर

कॉलेज की प्रोफेसर धर्मजीत कौर ने बताया कि स्टाफ व विद्यार्थियों दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व कॉलेज के लिए पर्याप्त कमरों के अलावा बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि सभी सुविधाएं होना जरुरी है।

Panchayat Ghar sachkahoonचुनाव सिर पर आए तो नींव पत्थर रखकर किया ड्रामा : वंदना

बल्लुआना की भाजपा नेत्री वंदना सांगवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने पांच साल के कायार्काल में कुछ नहीं किया था जब चुनाव सिर पर आ गए तो यहां कॉलेज के नीव पत्थर रखने का ड्रामा कर फिर से वोट बटौरने का प्रयास किया लेकिन जनता ने उन्हें आयना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि वह इस सारे मामले का पता करवा कर कॉलेज के निर्माण के लिए आवाज बुलंद करेंगी।

विद्यार्थियों की मुश्किलों का जल्द हल करें सरकार : गोदारा

गांव के सरपंच मनोज गोदारा ने कहा कि यह कॉलेज जल्दी ही बनवाकर छात्रों की मुश्किल को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री प्रगट सिंह ने तो कॉलेज का केवल नींव पत्थर ही रखा था लेकिन उसके बाद ग्रांट का भी कुछ पता नहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो इसलिए उन्होंने गांव के पंचायत घर में ही आनन-फानन में कॉलेज बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन बिल्डिंग और छात्रों की मुश्किल के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।