बहादुरगढ़ किले से भटिंडा शिफ्ट होगी कमांडों बटालियन

Commando Battalion, Shift, Government, Police, Punjab

पुलिस लाइन में नई बैरकें स्थापित

भटिंडा (अशोक वर्मा)। कैप्टन सरकार ने भटिंडा को कमांडों बटालियन का तोहफा दिया है। सोमवार को पांचवी बटालियन के हजारों कमांडो भटिंडा में पहुंचने की संभावना है। जिला पुलिस प्रशासन ने इस बटालियन को पुलिस लाईन में नई स्थापित बैरकों में जगह अलाट कर दी है। अब पांचवी कमांडों बटालियन का मुख्य कार्यालय भटिंडा में होगा जबकि अब तक यह बहादुरगढ़ किले में थी। कांग्रेस सरकार ने यह बटालियन किले से बाहर निकालने का फैसला किया है।

इसीलिए स्पैशल है भटिंडा

पंजाब कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान कमांडो बटालियन भटिंडा लाने का वायदा किया था। हलका भटिंडा शहरी वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का हलका है। यहां बादल परिवार का भी आना-जाना लगा रहता है। विभिन्न संगठनों की सक्रियता भी भटिंडा जिला में है। पुलिस की नजर में भटिंडा जिला को सुरक्षा पक्ष से संवेदनशील जोन माना गया है। इसी कारण भटिंडा में पुलिस की तैनाती पर विशेष फोकस रहता है।

भटिंडा की सीमा हरियाणा के साथ लगती है। गत दिवस जब इनेलो ने पंजाब सीमा के पास प्रदर्शन किया था तो पुलिस को दूसरे जिलों से फोर्स मंगवानी पड़ी थी। सूत्रों ने बताया है कि डीजीपी पंजाब ने इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए पांचवीं कमांडो बटालियन को बहादुरगढ़ से भटिंडा शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं।

संघर्ष का अखाड़ा है भटिंडा

सूत्र कहते हैं कि आगामी दिनों में यह एसवाईएल का मुद्दा भी उठ सकता है। वित्त मंत्री का हलका होने के कारण भटिंडा हमेशा से ही संघर्ष का अखाड़ा बना रहता है। किसान मजदूर संगठनों का ज्यादा जोर भी इसी क्षेत्र में है। पिछले दिनों माओवादी संगठनों के पोस्टर भी भटिंडा में चिपकाए हुए देखे गए थे, जिस कारण पुलिस प्रशासन में चिंता का माहौल है।

कई पुलिस मुकाबलों में मार गिराए नामी गैंगस्टर

पिछले दस सालों में जिला पुलिस को बड़े संघर्षों का सामना करना पड़ा था। गैंगस्टर गिरोहों की भी इस क्षेत्र में सरगर्मियां सक्रिय हैं। जिला में तीन पुलिस मुकाबले भी हुए जिनमें नामी बदमाशों को मार गिराया गया था। पुलिस ने कई खतरनाक गैंगस्टर काबू भी किए और कई अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। यही कारण है कि हालातों के मद्देनजर पुलिस कमांडों बटालियन को तैनात करने जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।