सप्ताहांत पर कर्फ्यू के कारण जिंस बाजार बंद

Jins Bzar

नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में हो रही तेज वृद्धि पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सप्ताहांत पर लगाए गए कर्फ्यू के कारण आज दिल्ली थोक जींस बाजार बंद रहा। कारोबारियों ने बताया कि कर्फ्यू के कारण थोक बाजार नहीं खुले हैं लेकिन मोहल्ले में स्थित किराना की दुकानें खुली हुई है। थोक बाजार के बंद होने के कारण कोई कारोबार नहीं हो सका है। अब सोमवार से शुक्रवार तक सामान्य कारोबार होगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकरण संक्रमण में हो रही तेज वृद्धि पर लगाम लगाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत पर शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया है। इसकी वजह से सामान्य बाजार बंद है। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं को ही अनुमति दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।