रामदासिया समाज के लोगों ने गुरु जी के बारे में कह दी बड़ी बात, जल्दी पढ़े

saint dr msg
Ram Rahim पूज्य गुरु जी बरनावा आश्रम के लिए रवाना

रतिया/कुरुक्षेत्र (तरसेम सैनी/शामवीर/देवीलाल बारना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इन्सानियत को सर्वोपरि रखते हुए समाज उत्थान (Ramdasia community) के बेमिसाल कार्य किए हैं। पूज्य गुरु जी सभी धर्मों और संत महापुरुषों का सम्मान करते हैं और करोड़ों लोगों को ऐसा करने की सीख दी है। डेरा सच्चा सौदा में सभी धर्म, जातियों, समुदायों का हृदय की गहराइयों से सत्कार किया जाता है और किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाता। डेरा सच्चा सौदा एक पाक पवित्र संस्था है। वहां हमेशा हमारे गुरु श्री गुरु रविदास जी महाराज का हमेशा सम्मान किया जाता है व उनकी पावन शिक्षाओं पर चलने की शिक्षा दी है। यह कहना है रामदासिया भाईचारे के लोगों का। सच-कहूँ के साथ इस भाईचारे के लोगों ने अपने विचार सांझे किए हैं:-

मैं सुनील कुमार रामदासिया समुदाय से हूँ। हम पिछले 30 सालों से डेरा सच्चा सौदा में जा रहे हैं और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसानियत का भला करना सिखाया है। 1948 से लेकर आज तक हमारे पूज्य गुरु जी ने किसी भी धर्म के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला है। पूज्य गुरु जी ने हमेशा सभी धर्मों और संत-महापुरुषों का सत्कार किया है और हमें भी ऐसा ही करने की शिक्षा दी है। हम अपनी गर्दन तक की शर्त लगाते हैं कि अगर पूज्य गुरु जी ने किसी के भी बारे में कुछ गलत बोला हो।

मैं अमनदीप कौर रामदासिया समाज से (Ramdasia community) बिलॉन्ग करती हूँ। पिछले 20 सालों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी हुई हूँ और लगातार हम डेरा सच्चा सौदा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का रूहानी सत्संग सुनने जाते हैं। गुरु जी ने कभी भी, किसी भी धर्म या इन्सान के बारे में एक भी शब्द गलत नहीं बोला है। हमेशा नेकी, भलाई और सभी का सम्मान और सत्कार करने की सीख दी है। पूज्य गुरु जी ने सभी गुरु, पीर, फकीर, संत-महापुरुषों का अत्यधिक सम्मान किया है और हमें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। पूज्य गुरु जी के विरुद्ध लगाए गए सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं। ये समाज का भाईचारा खराब करने की साजिश है।

मैं जगमेल सिंह रामदासिया समुदाय (Ramdasia community) से हूँ। मैंने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से सन् 1980 के लगभग नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी। तब से आज तक निरंतर मैं और मेरा परिवार डेरा सच्चा सौदा में जा रहे हैं। पूज्य गुरु जी के मुख से हमने आज तक किसी के भी बारे में एक शब्द भी गलत नहीं सुना। पूज्य गुरु जी हमेशा फरमाते हैं कि सभी धर्मों, ऋषि-मुनियों, पीर-पैगम्बरों, गुरु, पीर-फकीरों का हृदय से सत्कार करो, दिखावा मत करो। पूज्य गुरु जी के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से साजिश से प्रेरित हैं।

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा ही मानवता भलाई का पाठ अपने अनुयायियों को पढ़ाते हैं और हमेशा ही जाति धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं लेकिन कुछ एक शरारती लोग जो इंसानियत को सहन नहीं कर सकते वह बार-बार गुरुजी पर षड्यंत्र रचने का कार्य करते हैं। इसी प्रकार अब फिर पंजाब में हुआ है, जो कि निंदनीय है। एक ऐसे संत जो इंसानियत के काम करने में ही विश्वास रखते हैं, उन पर इस प्रकार का आरोप निंदनीय है।
प्रदीप कुमार, सरपंच
गांव अजराना, जिला कुरुक्षेत्र

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा से ही सर्व धर्म संगम को मानते हैं और यही प्रेरणा समस्त साध संगत को देते हैं। डेरा सच्चा सौदा से लगभग साढे 6 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में कभी भी ऐसा नहीं हुआ जब पूज्य गुरु जी ने किसी भी धर्म, किसी जाति पर कोई कटाक्ष किया हो और किसी को भला बुरा कहा हो। कुछ लोगों द्वारा षड्यंत्र करके जो गुरुजी पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। यह झूठी है, जिसका कोई भी आधार नहीं है।
ठाठ सिंह, धुराला

मैं शाहबाद नगर पालिका में पार्षद रह चुका हूं लेकिन आज तक कभी डेरा सच्चा सौदा के गुरु जी द्वारा किसी प्रकार की किसी जाति धर्म पर कोई टिप्पणी नहीं सुनी और ना ही डेरा सच्चा सौदा की ऐसी कोई विचारधारा है। डेरा सच्चा सौदा सर्व धर्म को मानने वाला और सब का सम्मान करने वाली संस्था है। इंसानियत की सेवा इन के प्रमुख कार्यों में शामिल है।
सुखविंद्र सिंह, पूर्व पार्षद शाहाबाद

डेरा सच्चा सौदा सर्वधर्म संगम संस्था है, यहां पर 36 बिरादरी के लोग पहुंचते हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा अपने सत्संग के माध्यम से समाज भलाई की शिक्षा देते हैं। पूज्य गुरु जी संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की पाक-पवित्र शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा देते हैं और इंसानियत का पाठ पढ़ाते हैं। हमारे गाँव में रविदासिया समुदाय से काफी लोग डेरा सच्चा सौदा से जुड़कर मानवता की सेवा कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी हमेशा सभी धर्मों, गुरु, महापुरुषों का सम्मान करते हैं और ऐसा करने की शिक्षा देते हैं।
-सतीश कुमार, पूर्व सरपंच गांव तलवाड़ी, जाखल (फतेहाबाद) (Ramdasia community)

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।