गेहूं की निर्विघ्न खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध

Wheat

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार ने महामारी कोरोना संकट में अनाज मंडियों में गेहूँ की निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध किये हैं। किसानों के एक-एक दाने की खरीद के लिये प्रदेश में खरीद प्रबंधों का जायजा लेते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विश्वजीत खन्ना ने आज यहां बताया कि गेहूं की खरीद 15 अप्रैल को शुरू होनी है लेकिन मंडी बोर्ड ने इसके लिए आवश्यक बंदोबस्त कर लिए हैं।

गेहूं की खरीद 31 मई तक होगी और आवश्यकता पड़ने पर 15 जून तक चलेगी। गेहूं की खरीद की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 22,900 करोड़ रुपए की नगद कर्ज सीमा(सी.सी.एल.) मंजूर की जा चुकी है जिससे राज्य में खरीद के सुचारू प्रबंधों को यकीनी बनाया जा सके। खन्ना ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में लागू कर्फ्यू तथा लाकडाउन के नियमों की पालना के इंतजाम किये गए हैं जिनके अंतर्गत सभी 22 जिलों में 3691 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 153 प्रमुख फड़ियां, 280 छोटी फड़ियां, 1434 खरीद केन्द्रों के अलावा इस सीजन दौरान चावल मीलों में विशेष तौर पर 1824 फडिय बनाई गई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।