हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ कांग्रेस का रोष मार्च

Haryana News

नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हूडा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक विधानसभा की तरफ कर रहे है मार्च (Congress Fury March)

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा विधानसभा में आज विपक्ष ने भाजपा और जेजेपी गठबंधन सरकार पर (Congress Fury March)गंभीर आरोप लगाए है। विपक्ष ने कहा कि कांग्रेस का आरोप बेरोजगारी भत्ता ,5100रुपये बुढापा पेंशन देने नोकरियों में सभी को 75 प्रतिशत आरक्षण देने जो चुनावी वादों को बजट में नहीं किया गया पूरा।

हरियाणा विधानसभा की कार्रवाई रूकी

  • कांग्रेसी विधायकों को विधानसभा परिसर में होर्डिंग, बैनर लेकर नहीं घुसने दिया गया।
  • कांग्रेस का सदन में हंगामा।
  • कांग्रेसी विधायकों ने लगाए-तानाशाही नहीं चलेगी के नारे।
  • स्पीकर ने कहा कि ये नियमों के तहत किया गया।
  • कांग्रेसी विधायक वेल में आकर कर रहे विरोध प्रदर्शन
  • सदन की कार्रवाई रुकी।
  • विपक्ष का आरोप जब पंजाब के विधायकों प्रदर्शन के लिए नहीं रोका जाता, तो हरियाणा के विधायकों को क्यूँ रोका गया
  • 20 मिनट तक कार्रवाई में पड़ी बाधा।
  • स्पीकर ने समझा-बुझा कर विपक्षी विधायकों को सीटों पर भेजा।
  • कार्रवाई फिर शुरू- प्रश्न काल पुन: शुरू।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।