तीन दिवसीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक उपरांत उम्मीदवार घोषित करेगी कांग्रेस

Congress only to fight BJP.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. तंवर बोले, कांग्रेस का मुकाबला सिर्फ भाजपा से

कहा, इनेलो व जेजेपी का होगा सूपड़ा साफ

सरसा सच कहूँ/सुनील वर्मा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा है कि वे घोषणापत्र में किए गए वायदों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला सिर्फ भाजपा से है। उन्होंने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया। तंवर ग्रामीण जनसंपर्क अभियान शुरू करने से पहले सोमवार को सरसा कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तंवर ने कहा कि इस चुनाव में इनेलो और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर अशोक तंवर ने कहा कि 3 दिनों तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।

उसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप पार्टी से कांग्रेस को गठबंधन की जरूरत नहीं है। भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया। इनेलो का अस्तित्व संकट में है। अस्तित्व को बचाने के लिए वे दौड़धूप कर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ सीनियर कांग्रेस लीडर ओमप्रकाश केहरवाला, होशियारी लाल शर्मा, भूपेश मेहता, नवीन केडिया, कुलदीप गदराना, शीशपाल केहरवाला, देवेंद्र बबली, गुररतन पाल ङ्क्षकगरे, लादूराम पूनिया, रणधीर सिंह मौजूद थे।

बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया जुमलों की बरसात

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र को संकल्प पत्र की बजाय जुमलों की बरसात और झूठ का पत्र बताया हैं। किसानों के साथ लूट का पर्याय बनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में मान लिया कि इसका जबरन पंजीकरण एक घोटाला था।

कांग्रेस के दबाव में अब बीजेपी को घोषणा पत्र में जबरन की बजाय स्वैच्छिक पंजीकरण की पलटी मारनी पड़ी है। भाजपा द्वारा जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर बार-बार देश की आस्था से खिलवाड़ करने का काम किया। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए तंवर ने कहा कि देश की जनता तय कर चुकी है कि बीजेपी की नीयत काठ की हांडी बन चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र के माध्यम से काठ की हांडी को दोबारा चढ़ाने की कोशिश की है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।