कांग्रेस को 51 साल बाद मिलने जा रहा है दलित अध्यक्ष? खड़गे की जीत तय!

Mallikarjun Kharge, Congress President Election

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए खड़गे सहित तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) के लिए नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। कांग्रेस चुनाव विभाग के प्रभारी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के बाद यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए खड़गे के अलावा कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शशि थरूर और झारखंड से के एन त्रिपाठी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए कुल 20 सेट दाखिल किये गये हैं जिनमें से खडगे की तरफ से नामांकन पत्रों के 14 सेट जमा कराए गये हैं। थरूर की ओर से पांच सेट और के एन त्रिपाठी की ओर से एक पर्चा जमा कराया गया है।

Congress sachkahoon

वहीं रिपोर्ट की मानें तो खड़गे का कुर्सी पर बैठना तय माना जा रहा है। हालांकि कांग्रेस ने खुद को इन आरोपों से अलग कर लिया है। इस बात को बल मिलता है कि खड़गे के प्रस्तावकों की लिस्ट में 30 बड़े नेताओं के नाम शामिल है। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस में 51 साल बाद कोई दलित अध्यक्ष बनेगा।

जानें,कांग्रेस चुनाव प्रभारी ने क्या कहा

कांग्रेस चुनाव विभाग के प्रभारी ने कहा कि तीनों उम्मीदवारों में से कोई भी पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है। उनका कहना था कि यदि कोई व्यक्ति दावा करता है कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष का आशीर्वाद प्राप्त है तो उसका यह दावा गलत है। हर उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र खुद भरा है और उसे फार्म भरने के लिए कांग्रेस हाई कमान ने नहीं कहा है और ना ही किसी को कांग्रेस अध्यक्ष का आशीर्वाद है इसलिए यदि कोई व्यक्ति ऐसा दावा करता है तो उसका यह दावा गलत है।

सभी उम्मीदवारों ने अपने बल पर और खुद नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि डेलीगेट्स को ही कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करना है और उन्हें ही अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देना है। यह सांगठनिक चुनाव है और कोई भी कांग्रेस डेलीगेट कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर सकता है। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल डेलीगेट के लिए पोस्टल वोटिंग की व्यवस्था संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ निर्णय नहीं लिया गया है। अभी यही तय हुआ है कि यात्रा जिस जगह होगी वहां डेलिगेट के लिए मतदान की व्यवस्था की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।