मेडिकल फीस बढ़ाने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Congressmen protest against increase in medical fees

भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ जताया रोष (Congressmen Protest)

जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। वीरवार को कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जिला सचिवालय के सामने अनाज मण्डी गेट, जगाधरी पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती पर एकत्र होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान (Congressmen Protest) रादौर विधायक बिशन लाल सैनी, साढ़ौरा विधायक रेनू बाला, पूर्व विधानसभा स्पीकर चौधरी अकरम खान, युवा नेता आकाश बतरा मौजूद रहे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो पर पुष्प माला अर्पित की। इसके बाद अनाज मंडी गेट पर सरकार द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल पढ़ाई फीस बढ़ाए जाने को लेकर धरना दिया। उसके बाद नारेबाजी करते हुए सचिवालय पहुचें, जहां उन्होंने राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने जाते समय कांग्रेसी विधायक को बैरी गेट पर रोकने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस कर्मचारी से उलझ गए।

साढ़ौरा विधायक रेणू बाला व युवा नेता आकाश बतरा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार किसानों, कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र विरोधी सरकार भी है। क्योंकि इतनी ज्यादा फीस बढ़ोत्तरी में कोई भी गरीब परिवार का बच्चा मेडिकल में अपनी पढ़ाई नहीं कर सकता। इसी को लेकर उन्होंने एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम भेजा है। उन्होंने कहा कि आज सरकार हर मोर्चे पर फैल हो गई है। प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति कितना गुस्सा है। इसका जवाब जनता ने बरोदा के उपचुनाव में दे दिया है। इस मौके पर कांग्रेस पार्षद निर्मल चौहान, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा, राजिन्दर चितकारा, राय सिंह, भारत शर्मा, राजेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।