कृषि कानून का विरोध करने वाले कांग्रेसी कार्यालय में हुये नजरबंद

Farmers Protest

गोण्डा। केंद्र सरकार द्वारा लागू नये कृषि कानून की वापसी की मांग कर भारतीय जनता पार्टी के सांसद व विधायकों के समक्ष थाली पीटने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस नें आज कांग्रेस भवन मे ही नजरबंद कर दिया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज चौधरी नें बुधवार को कहा कि भोर से ही पुलिस नें घेराबंदी कर उन्हें व अन्य पदाधिकारियों को कांग्रेस भवन मे नजरबंद कर दिया । भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि जानबूझ कर सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर सरकार उनके कार्यक्रमों को विफल करने का प्रयास कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी कृषि कानून के बहाने किसानों को रिझाने के लिये कोई न कोई कार्यक्रम घोषित कर रही हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।