उत्तर प्रदेश में किसानों की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

Congressmen took to the streets sachkahoon

उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के ज्ञापन सौंप यूपी सरकार को बर्खास्त करने की उठाई मांग

  • भाजपा सरकार बदले की भावना से कर रही है कार्य : कांग्रेसी

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों समेत 10 लोगों की निर्मम हत्या और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जोकि शहीद किसानों के परिवार के दुख में शामिल होने के लिए लखीमपुर जा रहे थे, उनको सीतापुर के पास गिरफ्तार करके हाउस अरेस्ट के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुराना बस स्टैंड से उसायुक्त कार्यालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव संदीप सिंह ने की।

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि किसानों पर जीप चढ़ाकर कुचलने की घटना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत अनेक कांग्रेस व किसान नेताओं को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। किसानों पर काला कानून थोपने की कोशिश हो रही है, जिसके लिए किसान लंबे समय से आंदोलनरत है।

प्रियंका गांधी को हिरासत में लेना, सरकार की क्रूरता

कांग्रेस नेता अमर सिंह हलवासिया, कृष्ण लेंघा, शीशराम मेचू, परमजीत ने कहा कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाते समय सीतापुर में पुलिस हिरासत में रखना भाजपा सरकार की निर्ममता व क्रूरता को प्रदर्शित करता है। कांग्रेस नेता प्रदीप गुलिया, अभिजीत लाल सिंह, ईश्वर शर्मा प्रधान, धीरज सिंह, राकेश शर्मा ने कहा कि सरसों का तेल आम आदमी की पहुंच से दूर कर दिया है और गले सड़े अनाज पर सरकार ने अपने फोटो छपवा कर जता दिया है कि वह गरीबों की मदद नही बल्कि वह अपनी एडवर्टाइजमेंट कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।