करोड़ों की लागत से बन रहा सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य अधर में लटका

सरकार व नपा प्रशासन के प्रति स्थानीय लोगों में रोष

कलायत (सच कहूँ न्यूज)। वार्ड 11 स्थित सामुदायिक केंद्र का निर्माण अधूरा छोड़े जाने पर स्थानीय लोगों में सरकार व नगर पालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष है। करीब डेढ़ वर्ष से निर्माण अधूरा छोड़े जाने से बिल्डिंग भी जर्जर होने लगी है। स्थानीय निवासी ईश्वर सिंह, तेजपाल सिंह, मोहनलाल, गोपाल सिंह आदि ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए करीब 3 वर्ष पूर्व 2 करोड़ रुपए की लागत से वार्ड 11 में सामुदायिक केंद्र का निर्माण शुरू किया गया था। समुदायिक केंद्र का निर्माण पूरा भी नहीं हो पाया कि अब उसे अधूरा ही छोड़ दिया गया है। करीब डेढ़ वर्ष से ना तो समुदायिक केंद्र की लिपाई-पुताई पूरी हो पाई है और ना ही उसका फर्श लगा है। अब बिल्डिंग के चारों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई है और ढांचा भी जर्जर होने लगा है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द समुदायिक केंद्र का निर्माण पूरा करवाए जाने की मांग की है।

निर्माण पूरा करने के लिए भेजे गए रिवाइज ऐस्टीमेट

नगरपालिका चेयरपर्सन शशि बाला कौशिक ने बताया कि समुदायिक केंद्र का निर्माण 1 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से शुरू किया गया था। ऐस्टीमेट रिवाइज न होने के कारण समुदायिक केंद्र का निर्माण बीच में रोकना पड़ा। अब निर्माण पूरा करने के लिए करीब सवा दो करोड़ रुपए के रिवाइज एस्टीमेट भेजे गए हैं। एस्टीमेट मंजूर होते ही समुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।