नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं मनाएगा कांग्रेस आलाकमान, प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू

Navjot Singh Sidhu

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में सियासी भूचाल जारी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कल कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। पहले खबर आ रही थी कि आलाकमान सिद्धू को मनाने की कोशिश करेगी लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू के रवैये से आलाकमान बेहद नाराज है और इसको लेकर अब तक दोनों पक्ष में कोई बातचीत नहीं हुई है। सूत्र बताते है कि आलाकमान अब पंजाब में नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी है। इस दौड़ में रवनीत सिंह बिट्टू का नाम सबसे आगे चल रहा है। कहा जा रहा था कि पंजाब प्रभारी हरीश रावत बुधवार को चंडीगढ़ जाएंगे लेकिन फिलहाल उनका दौरान भी टल गया है।

थोड़ी देर में होगी कैबिनेट बैठक

पंजाब कांग्रेस के कुछ नेता नवजोत सिद्धू को मनाने पटियाला रवाना हो गये जहां वो सिद्धू को इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करेंगे ।मंत्री परगट सिंह और अमरिंदर राजा वडिंग के अलावा कुछ विधायकों के पटियाला पहुंचने की संभावना है। मौजूद घटनाक्रम को लेकर आज मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई है।

कांग्रेस में ड्रामा जारी

फिलहाल कांग्रेस में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है । पार्टी सूत्रों के अनुसार सिद्धू का इस्तीफा ऐसे हालात में देना किसी को अच्छा नहीं लग रहा है । सूत्रों के अनुसार यदि इस्तीफा ही देना था तो यह नाटक करने की क्या जरूरत थी । कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे कद्दावर नेता को मुख्यमंत्री पद से हटाकर यही दिन दिखाना तो फिर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर की कमान सिर्फ दो माह के लिये संभाली थी । सारे राज्य में उथल पुथल मचा दी।

क्या है मामला

ज्ञातव्य है कि सिद्धू की करीबी मंत्री पद से रजिया सुलताना का इस्तीफा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव पद से योगेंद्र ढींगरा और पार्टी कोषाध्यक्ष पद से गुलजार इंदर चहल ने इस्तीफा दे दिया। देर शाम तक परगट सिंह के इस्तीफे की भी चर्चा जोरों पर रही लेकिन उन्होंने कहा कि वे श्री सिद्धू को मनाने जा रहे हैं और उसके बाद कोई फैसला लेंगे। उधर आलाकमान ने नवजोत सिद्धू के इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है और शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व को यह मामला अपने स्तर पर हल करने को कहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बीच कहा है कि मैं जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। इससे कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले मौजूदा घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई जिसमें मौजूदा हालात पर चर्चा हुई तथा सिद्धू को मनाने के लिये जाने पर भी चर्चा हुई। सिद्धू के खास मंत्री उनको अपना फैसला वापस लेने का आग्रह करेंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू के बाद ,सिधु समर्थक मंत्री व पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।