कोरोना : तुर्की में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर प्रतिबंध

Corona Ban on smoking in public places in Turkey

अंकारा l तुर्की में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार ने भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक इलाकों और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से जुड़े स्थानों पर ( Ban on Smoking in Turkey) धूम्रपान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। तुर्की के गृह मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। यह प्रतिबंध गुरुवार से ही लागू हो जायेगा।

इससे पहले एक आदेश में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था। लेकिन धूम्रपान करने के दौरान कुछ लोग अपना मास्क उतार देते हैं इसलिए नये आदेश के मुताबिक देश के सभी प्रांतों में भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर रोक लगा दी गयी है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। इससे पहले तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोका ने बताया कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है। तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,693 नये मामले सामने आए हैं। तुर्की में 29 अप्रैल के बाद एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख को पार कर गयी है जबकि इस महामारी से अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि यूरोप के कई देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।