कोरोना संकट: ट्विटर ने भारत को दिए 15 मिलियन डॉलर

corona

सरसा (सच कहूँ न्यूज़ )। देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, कोरोना का दूसरी लहर तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। ऐसे में सरकार इसे रोकने की कोशिश में जुटी हुई है। भारत के कोरोना के कहर को देखते हुए कई देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, इसी क्रम में अब ट्वीटर ने भी भारत को 15 मिलियन डॉलर दिए हैं। यह जानकारी ट्विटर के सीईओ जैसे पैट्रिक डोरसी ने ट्वीट कर दी है।

https://twitter.com/jack/status/1391818212648570887

तीन नौसैनिक पोत विदेशों से लेकर आए ऑक्सीजन

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नौसेना के तीन समुद्री पोत कतर और सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक, सिलेंडर और अन्य जरूरी उपकरण लेकर आज स्वदेश पहुंचे। आईएनएस कोलकाता ने न्यू मंगलौर , आईएनएस त्रिकंद ने मुंबई और आईएनएस ऐरावत ने विशाखापत्तनम में लंगर डाला।

तीनों नौसेना के उन नौ जलपोतों में शामिल हैं जो दक्षिण पूर्व एशिया और फारस की खाड़ी से तरल ऑक्सीजन और उससे जुड़े मेडिकल उपकरणों को मित्र देशों से लेकर आ रहे हैं। आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से प्राप्त आठ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक, 4000 ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी चिकित्सा उपकरणों को लेकर विशाखापत्तनम पहुंचा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।