पंजाब में कोरोना : 43 की मौत, 1516 नये मामले, 1829 हुए स्वस्थ

Corona in Punjab
चंडीगढ़। पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस से 43 लोगों की मौत हो गई, संक्रमण के 1516 नये मामले सामने आये और 1829 संक्रमित स्वस्थ हुए। पंजाब सरकार के देर शाम यहां जारी बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में 11, मोहाली में आठ, जालंधर में छह, कपूरथला व पटियाला में तीन-तीन औैर अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, शहीद भगत सिंह नगर तथा संगरूर में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा। इसके बाद प्रदेश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 1129 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण के नये मामलों में मोहाली में 251, जालंधर में 184, पटियाला में 140 औैर अमृतसर में 108 मामले शामिल थे। स्वस्थ हुए लोगों में सर्वाधिक लुधियाना से 507, पटियाला से 294, जालंधर से 232 औैर मोहाली से 167 लोग शामिल हैं। महामारी फैलने से अब तक प्रदेश में कुल 43284 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 28357 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में 13798 एक्टिव मामले हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।