हरियाणा में कोरोना संक्रमण ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 15786 नए केस, 153 मौतें

Coronavirus

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के पुन: तेजी से फैलने के चलते आज इसके 15786 नये मामले आये, जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 543559 हो गई है, जिसमें 429950 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 108830 हैं। राज्य में 153 कोरोना मरीजों के दम तोड़ देने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4779 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर मंगलवार रात जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 7.17 प्रतिशत, रिकवरी दर 79.10 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.88 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हालात बेहद चिंताजनक हैं।

गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत स्थिति गम्भीर है। गुरूग्राम जिले में 4475 नए मामले आये। इसके बाद फरीदबाद में 1580, सोनीपत 1090, हिसार 1248, अम्बाला 610, करनाल 547, पानीपत 615, रोहतक 281, रेवाड़ी 317, पंचकूला 584, कुरूक्षेत्र 142, यमुनानगर 471, सिरसा 718, महेंद्रगढ़ 651, भिवानी 821, झज्जर 451, पलवल 161, फतेहाबाद 347, कैथल 63, जींद 359, नूंह 203 और चरखी दादरी में 52 मामले आये।

राज्य में कोरोना से अब तक 4779 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 3084, पुरूष, 1694 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। राज्य के गुरूग्राम और पानीपत में 16-16, हिसार 15, जींद 14, अम्बाला 13, रोहतक 12, भिवानी 11, फरीदाबाद, करनाल और सिरसा नौ-नौ, फतेहाबाद सात, पंचकूला छह, कैथल पांच, कुरूक्षेत्र चार, महेंद्रगढ़ और पलवल तीन-तीन, और नूंह में एक मरीज ने दम तोड़ दिया।

सरसा में कोरोना से 11 लोगों की मौत, चौटाला गांव में मिले 116 संक्रमित

सरसा जिले में मंगलवार को दो महिलाओं सहित कुल 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिससे जिले में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 194 हो गई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में 379 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने 1959 लोगों की कोरोना जांच के लिये सैम्पल लिए गए।

प्रवक्ता के अनुसार जिले में अब तक 393091 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई है जिनमें से 16572 संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से 12275 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 3635 हैं तथा मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है। जिले में आज कोरोना के 858 नए मामले आए। इनमें से सबसे ज्यादा 116 लोग चौटाला गांव में पॉजिटिव पाये गये।

चौटाला गांव के पूर्व सरंपच आत्मा राम ने बताया कि गांव की जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूरी होने के कारण वहां उपचार के लिए पहुंच पाना दूभर है। गांव के अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने के कारण यहां के कोरोना मरीज पड़ोसी प्रांत राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर और पंजाब के बठिंडा के अस्पतालों में जाकर उपचार लेने को मजबूर हो गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।