जिला में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा दस हजार से पार

Coronavirus in Sirsa

कोरोना का डर। रविवार को जिलाभर में मिले 214 कोरोना पॉजिटिव

(Corona in Sirsa)

  • अप्रैल के 18 दिन में 12 लोगों की हुई कोरोना से मौत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में पिछले 10 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार तेज गति से बढ़ रही है और रविवार को कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। रविवार को निरंतर तीसरे दिन जिला में 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं और संक्रमण से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 129 पर जा पहुंचा है।

जबकि अकेले इस अप्रैल महीने में 12 लोगों को कोरोना ने अपना ग्रास बना लिया है। रविवार को जिलाभर में 214 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले है। जिसमें गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सरसा में 6 मामले सहित शहर में कुल 93 मामले आये है। अब तक जिले में 10192 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। इनमें से 8848 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। जिले में अब भी 1215 एक्टिव केस है।

  • इनमें गंभीर 99 मरीज कोविड अस्पताल में दाखिल है। जबकि 718 होम आइसोलेट हैं।
  • रविवार को 77 मरीज ठीक भी हुए हैं।
  • जिले की पॉजिटिव रेट बढ़कर 3.56 हो गई हैं ।
  • ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 86.80 प्रतिशत पर आ गया हैं।

जिला में अब तक 129 लोगों की कोरोना संक्रमण से हो चुकी है मौत

डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि जिला में रविवार को ऐलनाबाद निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति शूगर व ह्दयरोग से पीड़ित था। परिजनों ने उसे हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई थी। जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं गांव चक साहिबा निवासी 50 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। महिला शूगर की मरीज थी। जिला में अब तक कोरोना से 129 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।