कोरोना जांच का आंकड़ा साढ़े नौ करोड़ के पार

Corona investigation figures exceed 9.5 million
नयी दिल्ली l देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में 18 अक्टूबर को कुल जांच का आंकड़ा साढ़े नौ करोड़ के पार और प्रति दस लाख पर परीक्षण 68 हजार से अधिक हो गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से 19 अक्टूबर को जारी आंकड़़ो में बताया गया कि देश में 18 अक्टूबर तक कोरोना वायरस नमूनों की कुल जांच का आंकड़ा 9.50 करोड़ पर पहुंच गया । इसमें से 8.59 लाख जांच 18 अक्टूबर को की गई हैं। देश में प्रति दस लाख की आबादी पर जांच का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ 18 अक्टूबर को 68,821 हो गया। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सितंबर को एक रोज में रिकार्ड 14.92 लाख नमूनों की जांच की गई थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।