कोरोना मरीजों को 6 महीने बाद ही वैक्सीन की पहली डोज लेनी चाहिए: सरकारी पैनल

Corona Vaccine in Punjab

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। प्रतिदिन के आंकड़े अब डरावने लग रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। अब सवाल उठता है कि जो कोरोना संक्रमित मरीजों को कब वैक्सीन लगवानी चाहिए? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी पैनल ने कहा कि कोरोना मरीजों को रिकवर होने के 6 महीने बाद ही वैक्सीन की पहली डोज लेनी चाहिए। बताया जा रहा है कि सरकारी पैनल ने अपनी सिफारिश दी है।

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 8834 बढ़कर 433143 हो गए हैं तथा 34,600 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1571738 हो गयी है जबकि 95 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6053 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4730 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 592202 हो गयी है। वहीं 516 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 20368 हो गया है तथा अब तक 1440621 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 1084 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 82725 रह गयी है। यहां 300 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 20310 हो गयी है। वहीं 1258951 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 1003 कम होकर 59133 रह गये हैं जबकि 2834 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 449744 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 2268 बढ़कर 197370 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1138028 हो गयी है जबकि 8988 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 10554 बढ़कर 172735 हो गयी है तथा अब तक 16471 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1279658 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 9442 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 206615 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 16369 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1340251 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 962 बढ़कर 122798 हो गये हैं। वहीं 749318 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 153 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11094 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1438 घटकर 109928 रह गये हैं तथा अब तक 583595 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6679 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब: सक्रिय मामले 3107 बढ़कर 79963 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 376465 हो गई है जबकि 11111 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 4349 घटकर 127483 रह गये हैं तथा अब तक 8731 लोगों की मौत हुई है। वहीं 578397 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: सक्रिय मामले 1939 घटकर 107058 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 6075 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 539609 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1011 बढ़कर 128684 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12728 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 911705 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 2476 कम होकर 99624 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3503 लोगों की मौत हुई है जबकि 519306 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6158, झारखंड में 4182, उत्तराखंड में 4123, जम्मू-कश्मीर में 2912, ओडिशा में 2232, हिमाचल प्रदेश में 2068, असम में 1909, गोवा में 1874, पुड्डुचेरी में 1045, चंडीगढ़ में 599, मणिपुर में 526, त्रिपुरा में 424, मेघालय में 250, सिक्किम में 183, लद्दाख में 158, नागालैंड में 165, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 81, अरुणाचल प्रदेश में 1894, मिजोरम में 23, लक्षद्वीप में 11 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।