कोरोना वायरस: राजनाथ सिंह होली के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे

Corona Virus Rajnath Singh will not attend any program of Holi

कोरोना वायरस का दुनिया में कहर | Rajnath Singh

नई दिल्ली (एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Corona Virus: Rajnath Singh will not attend any program of Holi) ने सोमवार को  घोषणा की कि वह कोरोना विषाणु के संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल होली के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। सिंह ट्विटर पर कहा, ‘कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखते हुए मैं इस बार होली एवं होली मिलन से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लूँगा। रक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें और इस विषाणु के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सावधानी जरूर बरतें।

  • भारत में भी इस वायरस के अबतक 41 केस सामने आ चुके हैं।
  • भारत सरकार अलर्ट पर है।
  • अब कतर ने अपने देश में कई देशों की फ्लाइट पर रोक लगा दी है।
  • भारत भी कोरोना वायरस को लेकर अपनी एक एडवाइजरी जारी कर चुका है।
  • भारत की ओर से चीन, साउथ कोरिया, जापान, इटली समेत कुछ चिन्हित देशों के वीजा पर रोक लगाई गई है।

होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखते हुए वह इस बार किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने विशेषज्ञों की सलाह है कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिये सामूहिक कार्यक्रमों को कम करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इसलिये इस वर्ष मैंने किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।