अमेरिका में कोरोना का कहर जारी

viral patients increased due to increased chill

पिछले 24 घंटे में 2000 की मौत

वॉशिंगटन। International News in Hindi Today: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस का हर दिन एक नया तांडव देखने को मिल रहा है। महामारी का केंद्र बने अमेरिका में हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में दो हजार लोगों की मौत हो गई है। वायरस की वजह से दुनिया भर में अबतक 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

  • महामारी का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखने को मिल रहा है।
  • यहां संक्रमण के एक लाख 38 हजार मामले सामने आए हैं।
  • न्यूयॉर्क में बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने से अस्पतालों में जगह नहीं बची है।
  • कोरोना वायरस से हुई मौत के मामले में अमेरिका दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है।
  • अमेरिका में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख 90 हजार से ज्यादा हो गई है।
  • देश में अब तक 12 हजार से ज्यादा पीड़ितों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि कोरोना वायरस का प्रकोप देश में चरम पर पहुंच चुका है और देशवासियों को ‘बहुत दर्दनाक’ आने वाले दो सप्ताह के लिये तैयार रहना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।