हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 348 नए केस मिले

Corona in India

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in Haryana) मामलों में वीरवार को वृद्धि देखी गई। राज्य में 348 नए ऐसे मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,04,621 हो गई है, लेकिन राहत की बात यह रही कि गत 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।

सक्रिय मामले 1,147

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी तक 9,92,830 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 के सक्रिय मामले इस समय 1,147 हैं। इस महामारी से राज्य में अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण दर 2.51 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.83 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.06 फीसदी है। (Coronavirus in Haryana)

कुल 4,36,27,167 लोगों का टीकाकरण

राज्य में अन्य जिलों की अपेक्षा गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जहां आज 259, फरीदाबाद में 49, हिसार एक, सोनीपत और करनाल तीन-तीन, पंचकूला 10, पानीपत छह, सरसा तीन, रोहतक दो, यमुनानगर एक, कुरूक्षेत्र दो, भिवानी और रेवाड़ी एक-एक, कैथल पांच तथा पलवल और नूंह में कोरोना का एक-एक मामला आया। राज्य के अम्बाला, महेंद्रगढ़, जींद, झज्जर, फतेहाबाद और चरखी दादरी में कोरोना वायरस का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। राज्य में अभी तक कुल 4,36,27,167 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें 2,35,47,768 लोगों को कोरोना की पहली तथा 1,93,10,213 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।