कोरोना से इंडोनेशिया में 87 लोगों की मौत, 1046 संक्रमित

Coronavirus in Rural Areas

कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का लगातार बढ़ता प्रकोप

जकार्ता (एजेंसी)। इंडोनेशिया में खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इस वायरस के चपेट में आने से देश में अबतक 87 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 1046 लोग संक्रमित है। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 893 से 1046 गयी है तथा अब तक 87 संक्रमितों की जान चुकी है जो दक्षिण-पूर्वी एशिया में सबसे अधिक है।

सभी कोरोनोवायरस से संबंधित मामलों के लिए सरकार के प्रवक्ता अचमद युरिएंटो के अनुसार देश में अब तक कोरोना से संक्रमित 46 मरीज ठीक हो गए है और सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन नहीं किया है लेकिन जिन क्षेत्रों से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे है वहां तेजी से परीक्षण किया जा रहा है। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि जकार्ता के उत्तरी क्षेत्र में जावा सागर के सेबारू द्वीप और रियाउ द्वीप समूह के गलांग द्वीप को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।