सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, ठीक होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। Coronavirus ‘कोविड-19’ के नये मामले बढ़ने की दर पिछले सप्ताह कम होकर 30 प्रतिशत से नीचे रह गई जबकि इस दौरान महामारी को हराकर स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने से सक्रिय मामले मात्र 22 फीसदी की दर से बढ़े। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जून के पहले सप्ताह में कोरोना के 66,076 नये मामले आये थे। देश भर में 01 जून की सुबह कुल 1,90,535 कोरोना संक्रमित थे जिनकी संख्या 08 जून की सुबह तक बढ़कर 2,56,611 हो गई। इस प्रकार इसमें 34.68 फीसदी की वृद्धि हुई। जून के दूसरे सप्ताह में यह संक्रमण की दर घटकर 29.54 रह गई और कुल 75,813 नये मामले आये।

Coronavirus Control

पहले सप्ताह में 32,276 मरीज स्वस्थ

एक ओर जहां नये संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है, वहीं दूसरी तरफ स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़ने से सक्रिय मामलों की वृद्धि दर में काफी गिरावट आई है। महीने के पहले सप्ताह में 32,276 मरीज स्वस्थ हुये थे और इसकी वृद्धि दर 35.15 प्रतिशत रही थी। दूसरे सप्ताह में महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 45,703 (36.83 प्रतिशत) बढ़कर 1,69,798 पर पहुंच गई। इस कारण सक्रिय मरीजों की संख्या पहले सप्ताह में जहाँ 34.35 प्रतिशत बढ़ी थी, दूसरे सप्ताह में इसमें महज 22.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इन उत्साहवर्द्धक आंकड़ों के बीच जून के दूसरे सप्ताह में Coronavirus से जंग हारने वालों का आंकड़ा निराशाजनक रहा। कोरोना मृत्यु दर 01 जून के 2.83 प्रतिशत से घटकर 08 जून को 2.78 प्रतिशत रह गई थी जो आज जारी आंकड़ों में बढ़कर 2.86 फीसदी पर पहुंच गई है। इस महामारी से महीने के पहले सप्ताह में 1,741 लोगों की मौत हो गई थी और मरने वालों की संख्या 5,394 से 32.28 प्रतिशत बढ़कर 7,135 पर पहुंच गई थी। दूसरे सप्ताह में कुल 2,385 लोगों की मौत हुई और मरने वालों की संख्या 33.43 प्रतिशत बढ़कर 9,520 पर पहुंच गई।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।