कोरोना जांच का आंकड़ा 8.10 करोड़ से अधिक

नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम की मुहिम में कोरोना वायरस की जांच पर लगातार जोर दिया जा रहा है और पांच अक्टूबर को कुल परीक्षण का आंकड़ा आठ करोड़ को पार कर गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़़ो में बताया गया कि देश में पांच अक्टूबर को कोरोना वायरस नमूनों की जांच दस लाख 89 हजार 403 रही और कुल आंकड़ा आठ करोड़ 10 लाख 71 हजार 797 पर पहुंच गया। इसके आधार पर देश में प्रति दस लाख लोगों पर औसतन 58 हजार 707 कोरोना जांच हुई है।

यह भी पढ़े – कोरोनामुक्त हाेने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा, अब तक साढ़े 56 लाख से अधिक हुए स्वस्थ

कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में रिकार्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी। देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। उधर कोरोना को लेकर पिछले 24 घंटों में कुछ शकून रहा है। नये मामले घटकर 61 हजार 267 और मृतकों की संख्या एक हजार से कम 884 रही। कुल मामले 66 लाख 85 हजार 83 हो गए हैं जिसमें से 56 लाख 62 हजार 491 कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। कोरोना से एक लाख तीन हजार 569 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और फिलहाल नौ लाख 19 हजार 23 मामले सक्रिय हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।