देश में कोरोना बेकाबू, 1 लाख 03 हजार 558 नए केस, 478 और मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना को मात देने के लिए सरकारी प्रयासों पर आमजन की लापरवाही भारी पड़ रही है। देश में फिर कोरोना वायरस का प्रकोप बेकाबू हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 1,03,558 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 478 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है। साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,25,89,067 हो गया है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वक्त कोरोनावायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 7,41,830 पहुंच चुकी है। इससे पूर्व देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले 17 सितंबर, 2020 की सुबह (पिछले 24 घंटे में) सामने आए थे, जब कुल 97,894 मामले दर्ज किए गए थे। इस लिहाज से लगभग साढ़े छह महीने बाद कोरोना के आतंक ने भारत में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ समेत देश के 15 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। इनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, बंगाल, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं। इनमें से आठ राज्यों में तीन हजार से ज्यादा और तेलंगाना को छोड़कर शेष राज्यों में डेढ़ हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

मराठवाड़ा : कोरोना के 5292 नए मामले 85 की मौत

औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5292 नये मामले दर्ज किए और 85 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आये और 30 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद नांदेड़ में 1186 नए मामले सामने आए और 27 लोगों की मौत हो गई। लातूर में 685 नए मामले आए और 10 मरीज की मौत हो गई। परभणी में 522 नए मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत हो गई। जालना में 567 नए मामले सामने आये और चार लोगों की मौत हो गई। बीड में 486 नए मामले तथा चार मरीजों की मौत, हिंगोली में 88 नए मामले सामने आये तथा दो व्यक्ति की मौत हुई तथा उस्मानाबाद में 222 नये मामले सामने आए।

योगी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में कोरोना का पहला टीका लगवाया। योगी सुबह करीब आठ बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल पहुंचे जहां स्टाफ नर्स रश्मिजीत सिंह ने उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन की पहली खुराक लगाई। टीकाकरण के बाद करीब आधे घंटा अस्पताल परिसर में बिताने के बाद योगी अपने सरकारी आवास के लिए रवाना हो गये।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश के वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और हर व्यक्ति को इसे अपनी बारी आने पर लगवाना चाहिये ताकि कोरोना संक्रमण से पूरी तरह निजात मिल सके। हालांकि टीकाकरण के बाद भी लोगबाग पूरी एहतियात बरतें और मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का ईमानदारी से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर राज्य में आठ अप्रैल से वृहद टीकाकरण अभियान शुरू होगा। इससे पहले प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के अलावा योगी मंत्रिमंडल के कई सदस्य कोरोना वैक्सीनेशन करा चुके हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।