Coronavirus in Punjab: पंजाब-हरियाणा में कोरोना विस्फोट, 1 की मौत, घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें

Coronavirus

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में गत 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus in Punjab) संक्रमण के 100 नये मामले आये हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित रोगियों की कुल संख्या अब 826 हो गई है। राज्य सरकार की ओर जारी एक बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 160 मरीज स्वस्थ हुये। फरीदकोट में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार कुल संक्रमितों में से 28 आॅक्सीजन और 11 वेंलिलेटर पर हैं। इनमें से एक ही हालत गम्भीर है। राज्य में अब तक कोरोना मामलों की कुल संख्या 792874 हो चुकी है जिनमें से 771500 इस घातक संक्रमण को मात दे चुके हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कारण अब कुल 20548 मौतें हो चुकी हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 मरीजों की मौत| Coronavirus in Punjab

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,012 सक्रिय मामले घटे हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 33,232 हो गयी है और इसी अवधि में 27 मरीजों की मौत हो गयी। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,930 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,75,365 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,64,289 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,642 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6587 बढ़कर 4,43,99,415 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों (Coronavirus in Punjab) की संख्या में सर्वाधिक 92 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 41, मेघालय में आठ, सिक्किम में सात, मणिपुर में तीन, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में दो-दो मामले बढ़े हैं। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में हरियाणा में सबसे ज्यादा 431 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में महाराष्ट्र में 404, केरल में 372, राजस्थान में 348, दिल्ली में 318, छत्तीसगढ़ में 236, उत्तर प्रदेश में 213, तमिलनाडु में 209, हिमाचल प्रदेश में 108, बिहार में 107, गुजरात में 104 तथा अन्य राज्यों आन्ध्र प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, लद्दाख, मध्य प्रदेश, पुड्डुचेरी, तेलंगाना, उत्तराखंड और सिक्किम में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।