क्रिकेट: रवि शास्त्री ने कहा- वापसी पर फैसला धोनी ही लेंगे; बुमराह बेशकीमती

ravi shastri

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के मुताबिक, वर्ल्ड कप के बाद उनकी धोनी से बात नहीं हुई (ravi shastri)

  • शास्त्री ने कहा- साहा दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर, ऋषभ पंत अभी युवा, उनके पास काफी वक्त

खेल डेस्क। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (ravi shastri) के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर वापसी का फैसला खुद ही लेना है। अगर वो खेलना चाहते हैं तो उन्हें इस बारे में चयनकर्ताओं को जानकारी देनी होगी। शास्त्री ने ये भी कहा कि विश्व कप 2019 के बाद उनकी धोनी से मुलाकात नहीं हुई। ‘द हिंदू’ अखबार को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने ऋद्धिमान साहा को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया। ऋषभ पंत पर उन्होंने कहा कि वो अभी युवा हैं और उनके पास काफी वक्त है।

शमी शानदार गेंदबाज

मोहम्मद शमी के बारे में पूछे गए सवाल पर शास्त्री ने कहा, “उन्होंने निजी समस्याओं से उबरकर शानदार वापसी की। एक बल्लेबाज के तौर पर मैं उनका सामना कभी नहीं करना चाहूंगा। वो बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती तेज गेंदबाज हैं। भारत में चौथी पारी में अगर कोई तेज गेंदबाज पांच विकेट लेता है तो ये वास्तव में शानदार प्रदर्शन है।” जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या पर पूछे गए एक सवाल पर टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा, “बुमराह की फिक्र है। वो बेशकीमती और मैच विनर हैं। उनकी सर्जरी पर विचार चल रहा है। वो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। हम उन पर पड़ने वाले भार के बारे में भी सोच रहे हैं।

रोहित और सहवाग, दोनों खतरनाक

  • टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर खिलाने पर शास्त्री खुश हैं।
  • इस बारे में उन्होंने कहा, “ओपनिंग करना आसान नहीं होता।
  • यह माइंडसेट का मामला है।
  • वीरेंद्र सहवाग और रोहित दोनों खतरनाक और विध्वंसक बल्लेबाज हैं।
  • जो गेंदबाजों पर हावी होना पसंद करते हैं।
  • रोहित जैसा बल्लेबाज बेंच पर बैठे, यह मैं कभी पसंद नहीं करूंगा।
  • वेस्ट इंडीज में रोहित और विराट ने ओपनिंग को लेकर चर्चा भी की थी।”

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।