शोपियां में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ जवान घायल

Jammu-Kashmir-Shopian

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शोपियां के क्रालचेक जैनापोरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें अजय कुमार नाम का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुये सीआरपीएफ जवान अजय कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी के तुरंत बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया है।

राजौरी मुठभेड़: हथियार और गोला-बारूद बरामद, तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के थानामंडी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के करीब चार दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है तथा तलाश अभियान अभी भी जारी है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश पुलिस को छह अगस्त को पनगई ग्रामीण क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने कहा, ‘इस सूचना के आधार पर भारतीय सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरू किया।

इस दौरान जब सुरक्षा बलों के जवान एक विशेष ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो जवानों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से नौ कारतूस के साथ दो एके 47 राइफल, 232 कारतूस, चार हथगोले, गोलाबारूद की थैलियां, बैट्रियां तथा अन्य सामग्रियां बरामद हुुई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।