समाज को रीस करनी है तो पूज्य गुरुजी के इन कामो की करो – रँगी राम

  • जिला पार्षद सुमन देवी, पूर्व सरपँच रँगी राम नैन, मौजुदा सरपँच प्रतिनिधि कृष्ण कांडा ने लिया सफाई अभियान में भाग
  • धमतान साहिब ब्लॉक की साध सँगत ने चलाया ब्लॉक मे सफाई अभियान

धमतान साहिब (कुलदीप नैन) । पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के साथ पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार दिवस (25जनवरी) मनाने की खुशी में हरियाणा की साध-संगत ने 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सफाई महा अभियान चलाया। इसी कड़ी में ब्लॉक धमतान साहिब के साथ संगत ने भी गांव धमतान साहिब, फुलिया, अमरगढ़, खरड़वाल गाँवो में सफाई महा अभियान चलाया। इस सफाई अभियान की शुरुआत जिला पार्षद प्रतिनिधि रँगी राम व सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कांडा ने की।

इसके बाद पूरे गाँव मे सफाई अभियान शुरू हो गया। सफाई महाअभियान में पुरुष ,महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवा सब हाथों में झाड़ू, खुरपा, कसी तसला लिए हुए सफाई अभियान में जुट गए। सफाई अभियान से गांव की नुहार गांव की गलियां चकाचक दिखाई दे रही थी। पिछले कई दिनों से बंद पड़ी नालियां में भी खोलकर पानी निकासी व्यवस्था का सुचारू किया।

डेरा प्रेमियों के इस सफाई अभियान की ग्रामीणों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि डेरा प्रेमियों की सफाई के बारे में तक सुना था आज प्रत्यक्ष रूप में देख भी लिया। इस मौके पर 45 मेम्बर हरपाल इन्सां, ब्लॉक भंगीदास शेरसिंह इन्सां, 15 मेम्बर दलेल, सुरेंद्र इन्सां, सुनील इन्सां, विजय इन्सां, कृष्ण इन्सां, धर्मपाल इन्सां, ईस्वर इन्सां सहित साध सँगत मौजूद रही।

अगर रीस करनी है तो पूज्य गुरुजी को करे – रँगी राम

मैं पूरे ब्लॉक धमतान साहिब की साध संगत का धन्यवाद करना चाहता हूं जो उन्होंने गांव को साफ करने का फैसला किया और ग्रामीणों से अपील करता हूं कि डेरा प्रेमियों के इस सफाई अभियान के बाद गांव को साफ सुथरा रखें। मैं कहना चाहता हूं अगर रीस करनी है तो संत गुरमीत राम रहीम जी इन्सां की करें जिन्होंने समाज भलाई के 147 कार्य चलाकर मानवता पर बहुत बड़ा उपकार किया है ।

जिला पार्षदा सुमन सुबह से शाम तक सफाई अभियान में जुटी रही

मैं युवाओं से भी अपील करता हूं पूज्य गुरु जी से जुड़ कर नशो से तौबा करें ऐसे ऐसे घर जिनमें 24 घंटे शराब नशे में धुत लोग रहते थे वह घर आज गुरु जी से जुड़ने के कारण स्वर्ग बन चुके हैं। यह मैंने मेरी आँखों से देखा है। पूज्य गुरु जी इस 40 दिन की पैरोल का समाज को बेइंतेहा फायदा होगा पूज्य गुरु जी इस दौरान पहले की तरह लाखों लोगों का नशा छूड़वाएँगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।