साइकिल मेला: विभाग द्वारा निर्धारित राशि की नहीं मिली एक भी साइकिल

Cycle-Fair-In-Sirsa

मेले में 3500 रुपये से कम की नहीं दिखी कोई साइकिल

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को साइकिल मेले का आयोजन किया। मेले में साइकिलों के रेट सुनकर विद्यार्थियों के साथ आए अभिभावक असमंजस की स्थिति में दिखे। साइकिलों के रेट को लेकर अभिभावकों ने एतराज भी जताया। दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल से दो किलोमीटर दूरी से आने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 20 इंची साइकिल के 2800 रुपये व 22 इंची साइकिल के 3000 रुपये निर्धारित किए हैं। इससे महंगी साइकिल खरीदने पर अभिभावकों को शेष राशि अपनी जेब से जमा करवानी पड़ती है।

मेले में नहीं निर्धारित रेट की साइकिल

स्टेडियम में मेले में दस साइकिल विक्रेताओं ने विभिन्न माडल की साइकिलें रखी। मेले में 3500 रुपये से 9 हजार रुपये तक साइकिल रखी गई। जबकि विभाग द्वारा 20 इंची साइकिल के 2800 रुपये व 22 इंची साइकिल के 3000 रुपये साइकिल खरीदने के लिए राशि दी गई। इस पर अभिभावकों ने एतराज जताया। इस बारे में शिक्षा विभाग के सहायक अधिकारी अनिल कुमार को अवगत करवाया।

विक्रेता बोले इस रेट की नहीं है साइकिल

अभिभावकों द्वारा साइकिलों के रेट पर एतराज जताने पर सहायक अधिकारी अनिल कुमार ने सभी साइकिल विक्रेताओं से निर्धारित रेट की साइकिलों के बारे में पूछा। इस पर साइकिल विक्रेताओं ने महंगाई का हवाला देते हुए 2800 से 3000 के बीच कोई भी साइकिल नहीं होने की बात कही। इस पर सहायक अधिकारी ने लिखित में इस रेट की साइकिल नहीं होने के लिए देने को कहा।

प्रथम दिन 701 विद्यार्थियों ने पसंद की साइकिलें

प्रथम दिन खंड बड़ागुढ़ा, ऐलनाबाद व डबवाली के विद्यार्थी मेले में अभिभावकों के साथ पहुंचे। मेले में वर्ष 2020-21 में कक्षा छठी व सातवीं में पढ?े वाले 701 विद्यार्थियों ने साइकिल पसंद की। मेले में बुधवार को खंड ओढ़ा, नाथूसरी चौपटा, रानियां व सरसा के विद्यार्थी साइकिल पसंद करेंगे। शिक्षा विभाग के खेल इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि साइकिल मेले में विद्यार्थी साइकिल पसंद कर रहे हैं। इसके बाद साइकिलें विक्रेता के पास आर्डर जमा करवा रहे है। जिससे बाद में विद्यार्थियों को जल्द ही साइकिल मिल सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।