लापता जीजा-साला के शव नहर से बरामद

Abohar News
Abohar News: सेल्फी लेते किशोर की मौत, टंकी से नीचे गिरा

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप

  • 11 दिन से थे लापता

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन थाना क्षेत्र के गांव किशनपुरा दिखनादा से पिछले 11 दिनों से लापता अधेड़ उम्र के व्यक्ति व पंजाब के अबोहर क्षेत्र निवासी उसके साले के शव शुक्रवार को इंदिरा गांधी नहर में आपस में बंधे हुए मिले। इनके मोबाइल फोन, कपड़े व मोटर साइकिल 19 दिसम्बर को गांव लखूवाली के पास इंदिरा गांधी नहर के किनारे मिली थी। तभी से परिजन दोनों की नहर में तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को दोनों के शव मिलने की सूचना पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकलवा अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण ने पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच मुआयना किया। मृतकों के परिजनों ने कुछ जनों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाया है।

शुक्रवार को इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए टाउन पुलिस थाना में परिवाद सौंपा। जानकारी के अनुसार विक्रम पुत्र बलराम कुम्हार निवासी किशनपुरा दिखनादा ने बताया कि उसके पिता बलराम (46) पुत्र रामजीलाल व मामा मंगतूराम (35) पुत्र ताराचन्द निवासी ढाबां तहसील अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब 19 दिसम्बर को शाम करीब 5 बजे बिना बताए मोटर साइकिल पर घर से चले गए। तलाश करने पर इंदिरा गांधी नहर परियोजना लखूवाली हैड के पास नहर की पटरी पर मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व चद्दर मिली।

नहर में गिरने की आशंका के चलते तलाश शुरू की गई। शुक्रवार को सुबह नहर में उसके पिता व मामा की लाश आपस में बंधी हुई हालत में मिली। विक्रम के अनुसार उसके पिता व मामा ने 18 दिसम्बर को उसे बताया था कि उसके पिता व चाचा को बाबूसिंह पुत्र प्रतापसिंह, जगतार सिंह पुत्र मलकीत सिंह, अवतार सिंह पुत्र मलकीत सिंह, मलकीत सिंह की पत्नी, सुखदेव सिंह पुत्र दर्शनसिंह निवासी किशनपुरा दिखनादा से करीब 20-21 लाख रुपए लेने हैं। यह राशि उसके पिता, मामा व चाचा की कमाई है। तब उसके पिता ने बताया था कि दो दिन पहले पंचायत भी हुई थी, जिसमें रामकुमार पुत्र बेगचन्द, राजेश पुत्र लक्ष्मण राम, सरजीत पुत्र रामजीलाल के सामने बाबूसिंह वगैरा ने कहा था कि वे उनके पैसे नहीं देंगे, अगर दोबारा पैसे मांगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।

इसी बात को लेकर उसके पिता व मामा मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। इसी परेशानी के चलते दोनों ने नहर मे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। विक्रम ने बाबूसिंह, जगतार सिंह, अवतार सिंह, मलकीत सिंह की पत्नी, सुखदेव सिंह के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।